BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 नवंबर, 2006 को 17:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा के शतक के बावजूद पाक जीता
लारा
लारा का शतक भी वेस्टइंडीज़ को हार से नहीं बचा पाया
पहला टेस्ट, लाहौर- पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को नौ विकेट से हराया;पाकिस्तान 485 और 13-1; वेस्टइंडीज़- 206 और 291

ब्रायन लारा का 33 वाँ शतक भी वेस्टइंडीज़ के काम न आया और वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन नौ विकेट से हार गई.

लारा ने 122 रन बनाए लेकिन वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम दूसरी पारी में 291 रनों पर आउट हो गई.

पाकिस्तान को दूसरी पारी में केवल 12 रन बनाने थे जो उसने एक विकेट खोकर बना लिए.

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. उन्होंने दोनों पारियों में वेस्टइंडीज़ के नौ खिलाड़ियों को आउट किया.

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ जल्द आउट हो गए लेकिन इमरान फरहत और यूनिस ख़ान ने जीत की रस्म अदायगी पूरी कर दी.

इसके पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ की पहली पारी के 206 रनों के जवाब में 485 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी 291 रनों पर ही सिमट गई.

इस मैच की खासियत लारा का 33 वाँ शतक रही और अब वे सचिन तेंदुलकर के 35 शतकों के विश्व रिकॉर्ड से केवल दो शतक पीछे हैं.

लारा जब खेलने आए तो स्कोर था 28 रन और उसके बाद उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर पाँचवे विकट की भागीदारी में 137 रन बटोरे.

जब उनका स्कोर 48 रन था तब उमर गुल की गेंद पर हफीज़ ने उनका कैच छोड़ दिया था. उसके बाद उन्होंने 16 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.

लेकिन ज्यों ही उनका विकेट गिरा, उसके बाद वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी ढह गई. ब्रेवो दो रन ही बना सके और चंद्रपॉल 81 के स्कोर पर आउट हो गए.

डेव मोहम्मद और जेरोम टेलर थोड़ी देर विकेट पर टिके लेकिन वो भी पाकिस्तान की जीत को रोक नहीं पाए.

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 99 रन देकर चार विकेट लिए.

शाहिद नज़ीर ने 63 रन देकर वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>