|
गुल ने वेस्टइंडीज़ को सस्ते में समेटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उमर ग़ुल की शानदार गेंदबाज़ी के कारण पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज़ को सिर्फ़ 206 रनों पर आउट कर दिया. हालाँकि पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने भी 39 रन पर अपना एक विकेट गँवा दिया था. लाहौर में हो रहे पहले टेस्ट में ग़ुल ने पाँच विकेट लिए जबकि शाहिद नज़ीर को तीन विकेट मिले. वेस्टइंडीज़ की ओर से कप्तान ब्रायन लारा ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने अच्छा संघर्ष किया. लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना पाया. ब्रायन लारा ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. डेव मोहम्मद ने 35, क्रिस गेल ने 34 और ड्वेन ब्रैवो ने 32 रनों का योगदान दिया.
लाहौर टेस्ट के पहले दिन के हीरो रहे उमर ग़ुल, जिन्होंने धारदार गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज़ के शीर्ष बल्लेबाज़ों को ज़्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं दिया. उन्होंने 65 रन देकर पाँच विकेट चटकाए. उनका अच्छा साथ निभाया शाहिद नज़ीर ने. नज़ीर ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए. पहले बल्लेबाज़ी लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
वेस्टइंडीज़ की ओर से डेरेन गंगा और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की. गेल तो अपनी शैली में बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन गंगा ज़रूरत से ज़्यादा रक्षात्मक दिखे. वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट 41 रन पर डेरेन गंगा के रूप में गिरा. इन 41 रनों में गंगा का योगदान सिर्फ़ तीन रनों का ही था. गंगा का विकेट उमर ग़ुल को मिला. वेस्टइंडीज़ का बड़ा झटका उस समय लगा जब इसी स्कोर पर क्रिस गेल शाहिद नज़ीर का शिकार बन गए. गेल ने 34 रन बनाए. इसके बाद रामनरेश सरवन के तीन और शिवनारायण चंद्रपॉल के पाँच रन पर पवेलियन लौट जाने पर वेस्टइंडीज़ की टीम दबाव में आ गई. लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान ब्रायन लारा डटे रहे. उन्होंने पाँचवें विकेट के लिए ड्वेन ब्रैवो के साथ 44 रनों की साझेदारी की. हालाँकि 96 रन पर उनके पाँच विकेट गिर चुके थे. लारा ने उमर ग़ुल की गेंद पर दो चौका लगाकर अपना 48वाँ अर्धशतक पूरा किया. लारा का महत्वपूर्ण विकेट भी उमर ग़ुल ने लिया.
लारा ने 61 रन बनाए. उमर ग़ुल ने निचले क्रम के खिलाड़ियों को चलता कर अपने पाँच विकेट तो पूरे किए ही. टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए. उमर ग़ुल का ये 12वाँ टेस्ट है और उन्होंने अभी तक तीन बार पाँच विकेट हासिल किए हैं. उमर गुल के पाँच और शाहिद नज़ीर के तीन के अलावा दानिश कनेरिया ने दो विकेट हासिल किए. जवाब में पाकिस्तान की भी शुरुआत कोई ख़ास अच्छी नहीं रही. उनका पहला विकेट 16 रन पर गिर गया. इमरान फ़रहत नौ रन बनाकर जेरोम टेलर की गेंद पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद मोहम्मद हफ़ीज़ और यूनिस ख़ान स्कोर को 39 रन तक ले गए. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक मोहम्मद हफ़ीज़ 11 और यूनिस ख़ान 10 रन पर खेल रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल शोएब का लौटना मुश्किल हो सकता हैः इंज़माम07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल गांगुली ने वापसी की उम्मीद जताई07 नवंबर, 2006 | खेल हेयर मामले पर स्पष्टीकरण की मांग06 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||