|
हेयर मामले पर स्पष्टीकरण की मांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने अंपायर डेरेल हेयर पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से स्पष्टीकरण मांगा है. पिछले दिनों आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला हुआ था कि अब डेरेल हेयर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग नहीं कराई जाएगी. कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला सर्वसम्मति से नहीं बल्कि बहुमत से हुआ. सात सदस्य देशों ने हेयर को हटाए जाने के पक्ष में और तीन ने इसके विरोध में मतदान किया. अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर की भूमिका पर सवाल उठे थे. उन्होंने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बाद में आईसीसी की एक जाँच समिति ने पाकिस्तान को इन आरोपों से बरी कर दिया था. हेयर के मामले पर अपनी टिप्पणी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस फ़ैसले ने एक ख़तरनाक उदाहरण पेश किया है. चिंता उन्होंने कहा, "इस फ़ैसले के बाद अंपायर मैदान पर अपने फ़ैसले के परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. हम आईसीसी के फ़ैसले से सहमत नहीं हैं और इसके प्रभावों को लेकर परेशान हैं." जेम्स सदरलैंड ने कहा कि विश्व क्रिकेट को चैम्पियन खिलाड़ियों की तो आवश्यकता है ही उसे विश्व स्तरीय अंपायरों की भी ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक ये है कि हम अंपायरों पर भरोसा रखें. हेयर को हटाने जाए का जहाँ भारतीय उपमहाद्वीप ख़ासकर पाकिस्तान और श्रीलंका में व्यापक स्वागत हुआ है वहीं ऑस्ट्रेलिया इससे काफ़ी नाराज़ है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी आईसीसी के इस फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि इसे दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. जेम्स सदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेरेल हेयर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक मानता है और वह उनसे घरेलू मैचों में अंपायरिंग कराना जारी रखेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई04 नवंबर, 2006 | खेल हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||