BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 नवंबर, 2006 को 14:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेयर मामले पर स्पष्टीकरण की मांग
डेरेल हेयर
आईसीसी ने हेयर पर प्रतिबंध लगा दिया है
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने अंपायर डेरेल हेयर पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से स्पष्टीकरण मांगा है.

पिछले दिनों आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला हुआ था कि अब डेरेल हेयर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग नहीं कराई जाएगी.

कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला सर्वसम्मति से नहीं बल्कि बहुमत से हुआ. सात सदस्य देशों ने हेयर को हटाए जाने के पक्ष में और तीन ने इसके विरोध में मतदान किया.

अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर की भूमिका पर सवाल उठे थे. उन्होंने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

बाद में आईसीसी की एक जाँच समिति ने पाकिस्तान को इन आरोपों से बरी कर दिया था.

हेयर के मामले पर अपनी टिप्पणी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस फ़ैसले ने एक ख़तरनाक उदाहरण पेश किया है.

चिंता

उन्होंने कहा, "इस फ़ैसले के बाद अंपायर मैदान पर अपने फ़ैसले के परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. हम आईसीसी के फ़ैसले से सहमत नहीं हैं और इसके प्रभावों को लेकर परेशान हैं."

 इस फ़ैसले के बाद अंपायर मैदान पर अपने फ़ैसले के परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. हम आईसीसी के फ़ैसले से सहमत नहीं हैं और इसके प्रभावों को लेकर परेशान हैं
जेम्स सदरलैंड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

जेम्स सदरलैंड ने कहा कि विश्व क्रिकेट को चैम्पियन खिलाड़ियों की तो आवश्यकता है ही उसे विश्व स्तरीय अंपायरों की भी ज़रूरत है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक ये है कि हम अंपायरों पर भरोसा रखें. हेयर को हटाने जाए का जहाँ भारतीय उपमहाद्वीप ख़ासकर पाकिस्तान और श्रीलंका में व्यापक स्वागत हुआ है वहीं ऑस्ट्रेलिया इससे काफ़ी नाराज़ है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी आईसीसी के इस फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि इसे दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.

जेम्स सदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेरेल हेयर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक मानता है और वह उनसे घरेलू मैचों में अंपायरिंग कराना जारी रखेगा.

डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>