|
आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि ऑस्ट्रेलिया के विवादित अंपायर डेरेल हेयर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग नहीं करेंगे. आईसीसी के अध्यक्ष पर्सो सोन ने कहा कि डेरेल हेयर से अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग के लिए नहीं कहा जाएगा. डेरेल हेयर आईसीसी के अंपायरों के पैनल में शामिल हैं और उनका कॉन्ट्रेक्ट मार्च 2008 तक का है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि हेयर को दोबारा अनुबंध नहीं दिया जाएगा और इस बीच उन्हें किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग के लिए भी नहीं कहा जाएगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डेरेल हेयर को बाक़ी के 17 महीनों का पूरा वेतन मिलेगा या नहीं. लेकिन इतना तो ज़रूर है कि वकील ही ये तय कर पाएँगे. 'भरोसा नहीं' आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि शायद इसका रास्ता निकल जाए कि डेरेल हेयर शीर्ष स्तर पर अंपायरिंग कर पाएँ. लेकिन आईसीसी का कार्यकारी बोर्ड उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में नियुक्त नहीं करना चाहता." मैल्कम स्पीड ने बताया कि उन्होंने कार्यकारी बोर्ड के फ़ैसले के बाद डेरेल हेयर से बात की थी और वे काफ़ी निराश थे. अध्यक्ष पर्सी सोन ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद यह स्पष्ट था कि आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड को डेरेल हेयर पर भरोसा नहीं रहा. अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. अंपायर डेरेल हेयर ने बॉल टैम्परिंग के कारण इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन दे दिए थे. जिसके कारण पाकिस्तान की टीम चायकाल के बाद मैदान पर नहीं आई और फिर टेस्ट इंग्लैंड के पक्ष में दे दिया गया. जाँच आईसीसी ने बाद में इस मामले पर जाँच समिति बैठाई. आईसीसी के मुख्य रेफ़री रंजन मदुगाले की अगुआई में हुई जाँच में पाकिस्तान को बॉल टैम्परिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया.
हालाँकि क्रिकेट का नाम बदनाम करने के कारण पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ पर चार वनडे मैचों की पाबंदी लगी. इस पूरे मामले में सबसे ज़्यादा सवाल के घेरे में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर. इस मामले में डेरेल हेयर को लेकर और विवाद उस समय बढ़ा जब आईसीसी ने जानकारी दी कि हेयर ने ओवल विवाद के बाद इस्तीफ़े की पेशकश की थी और बदले में पाँच लाख डॉलर की मांग की थी. हालाँकि बाद में डेरेल हेयर ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्होंने आईसीसी के कहने पर ही ऐसी पेशकश की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||