BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अक्तूबर, 2006 को 12:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेयर के आचरण की जाँच की माँग
डेरेल हेयर
पीसीबी चाहता है कि विवादित ओवल टेस्ट में डेरेल हेयर की भूमिका की जांच की जाए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विवादास्पद आस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर के आचरण की जाँच करने की माँग की है.

पीसीबी ने औपचारिक तौर पर हेयर की लिखित शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी से कर दी है और कहा है कि ओवल टेस्ट में उनके आचरण की जाँच की जानी चाहिए.

आईसीसी ने भी इस मसले को शुक्रवार को होने वाली कार्यकारी बोर्ड की बैठक के एजेंडे में शामिल कर लिया है.

पीसीबी के प्रवक्ता सलीम अल्ताफ़ ने कहा, "शिकायती पत्र में टेस्ट मैच के उन लम्हों का ज़िक्र है, जिनके बारे में हमारा मानना है कि हेयर ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है."

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ओवल टेस्ट का खेल पूरा नहीं होने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है और बतौर हर्ज़ाना आठ लाख पाउंड की माँग की है.

विवादित ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायर हेयर और बिली डॉक्टरोव ने पाकिस्तानी टीम पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाते हुए न सिर्फ़ गेंद बदल दी थी, बल्कि पाकिस्तानी टीम पर पांच रन की पेनल्टी भी लगा दी थी.

इस निर्णय के विरोध में इंजमाम उल हक़ के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने आगे खेलने से इनकार कर दिया था.

आईसीसी का कहना है कि इंजमाम के ख़िलाफ़ सुनवाई के बाद वह मामले को बंद मान रहा है.
दूसरी ओर पाकिस्तान आस्ट्रेलियाई अंपायर की भूमिका की जाँच की मांग लगातार कर रहा है.

आईसीसी ने हेयर और डॉक्टरोव को भारत में चल रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अंपायर नियुक्त नहीं किया है. हालाँकि आईसीसी की दलील है कि हेयर को 'सुरक्षा' कारणों से चैंपियंस ट्रॉफ़ी से हटाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>