BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 नवंबर, 2006 को 05:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे
ट्रॉफ़ी लेते ऑस्ट्रेलियाई टीम
पुरस्कार समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शरद पवार से चले जाने को कहा
सचिन तेंदुलकर और कई अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कथित धक्कामुक्की की आलोचना की है.

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसे ‘अशोभनीय व्यवहार’ क़रार दिया है.

ख़बरों के अनुसार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हाथ में लेने और फ़ोटो खिचवाने की जल्दी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शरद पवार के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें मंच से हटने का इशारा किया था.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन मार्टिन ने भी शरद पवार को हट जाने का संकेत किया था.

 पहली बात तो ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. ऐसे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है जो क्रिकेटरों के प्रिय हैं और क्रिकेट से जुड़े हैं.
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह सब नहीं देखा क्योंकि वो उस समय यात्रा कर रहे थे. उन्हें किसी अन्य से जानकारी मिली.

लेकिन सचिन ने इसे 'अवांछित व्यवहार' क़रार दिया.

सचिन का कहना था,'' पहली बात तो ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. ऐसे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है जो क्रिकेटरों के प्रिय हैं और क्रिकेट से जुड़े हैं.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और शरद पवार से माफ़ी मांगनी चाहिए.

हालांकि मोरे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति को समझने की भी बात कही.

उनका कहना था,'' वे पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीते थे और बहुत खुश थे. वे इसका जश्न मनाना चाहते थे इसलिए जो कुछ हुआ, लगता है कि ग़लती से हुआ.''

पूर्व चयनकर्ता अंशुमान गायकवाड़ का कहना था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>