|
सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर और कई अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कथित धक्कामुक्की की आलोचना की है. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसे ‘अशोभनीय व्यवहार’ क़रार दिया है. ख़बरों के अनुसार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हाथ में लेने और फ़ोटो खिचवाने की जल्दी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शरद पवार के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें मंच से हटने का इशारा किया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन मार्टिन ने भी शरद पवार को हट जाने का संकेत किया था. सचिन तेंदुलकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह सब नहीं देखा क्योंकि वो उस समय यात्रा कर रहे थे. उन्हें किसी अन्य से जानकारी मिली. लेकिन सचिन ने इसे 'अवांछित व्यवहार' क़रार दिया. सचिन का कहना था,'' पहली बात तो ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. ऐसे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है जो क्रिकेटरों के प्रिय हैं और क्रिकेट से जुड़े हैं.'' समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और शरद पवार से माफ़ी मांगनी चाहिए. हालांकि मोरे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति को समझने की भी बात कही. उनका कहना था,'' वे पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीते थे और बहुत खुश थे. वे इसका जश्न मनाना चाहते थे इसलिए जो कुछ हुआ, लगता है कि ग़लती से हुआ.'' पूर्व चयनकर्ता अंशुमान गायकवाड़ का कहना था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीती05 नवंबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड हारा, ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में31 अक्तूबर, 2006 | खेल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल 'कोई भी टीम जीत सकती है ट्रॉफ़ी'18 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||