BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीती
रिकी पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया अब तक एक भी बार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी नहीं जीत पाया था
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भले ही क्रिकेट की दुनिया के सारे ख़िताब जीते हों लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफ़ी ना जीत पाने का उन्हें काफ़ी मलाल था.

लेकिन रविवार को मुंबई में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उसने वर्षों के अपने सपने को पूरा करते हुए वेस्टइंडीज़ को रौंद दिया.

इस फ़ाइनल में बारिश ने भी अपनी भूमिका निभाई. जिसके कारण कुछ देर मैच नहीं हो सका. लगा कहीं फिर बारिश ऑस्ट्रेलिया के सपने को चकनाचूर ना कर दे.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ग्राउंड्समैन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मैदान सुखाने में जुटे और आख़िरकार मैच शुरू हुआ. डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 116 रनों का लक्ष्य मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुक़सान पर 29वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने का उसका सपना पूरा हो गया.

संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज़: 138 (30.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया: 116/2 (28.1 ओवर)
नतीजा: ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से जीता
* बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 116 का लक्ष्य मिला था

सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे शेन वॉटसन 56 और डेमियन मार्टिन 48 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने जब 13 रन पर दो विकेट खो दिए तो ऐसा लगा शायद कम स्कोर के मैच में भी थोड़ा रोमांच है.

लेकिन उसके बाद डेमियन मार्टिन और शेन वॉटसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की. जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था उसी समय बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा.

वेस्टइंडीज़ की पारी

इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने बल्लेबाज़ी करते हुए तेज़ शुरुआत की थी लेकिन बाद में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से उसकी पारी महज 30.4 ओवरों मे 138 रनों पर सिमट गई.

क्रिस गेल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए

आस्ट्रेलिया की ओर से तीन विकेट नाथन ब्रैकेन, दो-दो विकेट ग्लेन मैकग्रा और शेन वाटसन को मिले हैं. जबकि, ब्रेट ली और ब्रैड हॉग को एक-एक विकेट मिले.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज़ को क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दी.

दोनों ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए पहले पाँच ओवर में ही वेस्टइंडीज के खाते में 49 रन जोड़ दिए. हालांकि अगले ही ओवर की पहली गेंद पर नाथन ब्रैकेन ने चंद्रपॉल को 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई.

उनकी जगह बल्लेबाज़ी करने आए रामनरेश सरवन भी ज़्यादा देर तक गेल का साथ नहीं दे पाए और सात रन बनकार नाथन ब्रैकेन की ही गेंद पर मिड ऑन पर ब्रैड हॉग के हाथों लपके गए.

इसके बाद ड्वेन ब्रैवो और गेल ने टीम के स्कोर में अभी 15 रन ही जोड़े थे कि ब्रैकेन ने गेल को बोल्ड करके बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने 27 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.

कप्तान ब्रायन लारा एकबार फिर नाकाम रहे. मैकग्रा की बाहर निकलती गेंद पर बल्ला लगाकर उन्होंने बड़ी ग़लती कर दी लेकिन गिलक्रिस्ट ने डाइव लगाकर इस मुश्किल कैच को पकड़ने में कोई ग़लती नहीं की.

इसके बाद रूनाको मॉर्टन भी दो रन बनाकर मैकग्रा का शिकार बने. गिलक्रिस्ट ने उनका कैच लिया.

वेस्टइंडीज़ का छठा विकेट मर्लॉन सैमुएल्स के रूप में गिरा. वे सात रन बनाकर शेन वॉटसन का शिकार बने और रिकी पोंटिंग ने उनका कैच लिया.

कॉर्ल्टन बॉव नौ रन बनाकर शेन वॉटसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उसके बाद के तीन बल्लेबाज़ टीम के स्कोर में केवल 13 रन ही जोड़ पाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>