|
न्यूज़ीलैंड हारा, ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 34 रनों से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला फ़ाइनल में उस टीम से होगा जो अगले सेमी फ़ाइनल की विजेता टीम होगी. प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फ़ाइनल वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच गुरुवार को खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे. संघर्ष न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट महज 16 रन पर खो दिया जब लू विंसेंट मैकग्रा की गेंद पर रिकी पोंटिंग के हाथों लपके गए. इसके बाद कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग का साथ देने आए नाथन एस्टल बिना खाता खोले ली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जब टीम का स्कोर 30 रन था तभी हामिश मार्शल विकेट के पीछे कैच थमा बैठे और कप्तान फ़्लेमिंग भी 15 रन बना कर आउट हो गए. लेकिन महज 35 रनों पर छह विकेट गँवाने के बाद डेनियल वेटोरी और जैकब ओरम ने पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों के बीच शतकीय साझीदारी हुई और एक समय लगा कि ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गई है. लेकिन ओरम 43 रन के निजी स्कोर पर साइमंड्स की ललचाती गेंद पर आगे बढ़े और गिलक्रिस्ट ने उन्हें स्टंप कर दिया. इसके बाद फ्रैंकलिन भी सस्ते में आउट हो गए. निचले क्रम के काइल मिल्स ने कुछ ज़ोरदार शॉट लगाए लेकिन वेटोरी शानदार 79 रनों की पारी खेलने के बाद मिशेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद पूरी टीम 46 ओवर में 206 रनों पर पैवेलियन लौट गई. शेन बॉंड नौ रन बना कर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफ़ी कमज़ोर रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ सिर्फ़ छह रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे. न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मिल्स सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने कुल चार विकेट लिए, उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों शेन वाटसन, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क को आउट किया. कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए 58 रन बनाए. एंड्रू साइमंड्स भी कप्तान पॉन्टिंग से पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 58 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने वाले पॉन्टिंग मिल्स के तीसरे शिकार बने, उनका कैच डैनियल वेटोरी ने लपका. गिलक्रिस्ट ने तीन रन बनाए लेकिन शेन वाटसन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़29 अक्तूबर, 2006 | खेल 'प्रतियोगिता से बाहर होना एक धक्का है'29 अक्तूबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में26 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||