|
'प्रतियोगिता से बाहर होना एक धक्का है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया से हारने और सेमी फ़ाइनल व चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारतीय टीम के बाहर होने को कप्तान राहुल द्रविड़ एक बड़ा धक्का मानते हैं. द्रविड़ का कहना था,'' ऑस्ट्रेलिया पर पहले 15 ओवरों में अंकुश न लगा पाना टीम को भारी पड़ा. साथ ही हम 20 से 30 रन कम बना पाए.'' भारतीय कप्तान का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में तेज़ी से रन बटोरे. शुरुआत में वे छह के औसत से रन बना रहे थे. इससे हम रक्षात्मक मुद्रा में आ गए.
उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा,'' यदि आप सेमी फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाए हैं तो यह एक असफलता है.'' राहुल द्रविड़ का कहना था कि यदि हमें शुरुआत में विकट मिल जाते तो स्पिनर दबाव बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. द्रविड़ का कहना था कि हम प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल में खेलना चाहते थे, ख़ासकर इसलिए कि प्रतियोगिता भारत में हो रही है. उनका कहना था, '' इसे आप एक धक्का कह सकते हैं. लेकिन यह समीक्षा करने का भी अवसर है ताकि आप परिस्थितियाँ बदल सकें.'' ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को छह विकेट से हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. इस हार के साथ ही मेजबान भारत चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़29 अक्तूबर, 2006 | खेल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के बारे में फ़ैसला टला28 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर27 अक्तूबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||