BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 अक्तूबर, 2006 को 15:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर
मखाया एंटिनी
एंटिनी ने 21 रन देकर पाँच विकेट चटकाए
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति थी. लेकिन पाकिस्तान ने तो दक्षिण अफ़्रीका के सामने ऐसे घुटने टेके जिसका किसी को अंदाज़ा ही नहीं था.

मोहाली में हुए इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 50 ओवर में सिर्फ़ 213 रन ही बनाने देने के बाद ऐसा लगा था कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.

लेकिन उसकी पूरी टीम सिर्फ़ 25 ओवरों में 89 रन बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ़्रीका को 124 रनों से जीत मिली.

दक्षिण अफ़्रीका के मखाया एंटिनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर क़हर बन कर गिरे. उनकी गेंदबाज़ी इतनी धारदार और ख़तरनाक थी कि पाकिस्तान की शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम पवेलियन आते-जाते रहा.

पाँच पर एक, नौ पर दो, 17 पर तीन, 21 पर चार, 21 पर पाँच और 27 पर छह. और फिर 89 पर पूरी की पूरी टीम आउट.

संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ़्रीका: 213/8 (50 ओवर)
पाकिस्तान: 89 (25 ओवर)
नतीजा: पाकिस्तान 124 रनों से हारा
मैन ऑफ़ द मैच: मखाया एंटिनी

पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 27 रन बनाए यासिर अराफ़ात ने जबकि 14 रनों के साथ अफ़रीदी रहे दूसरे नंबर पर. अन्य किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों में नहीं जा पाया.

मखाया एंटिनी की गेंदबाज़ी का क्या कहना. रही-सही कसर पूरी कर दी शॉन पोलक और शार्ल लैंगाफ़ेल्ट ने. एंटिनी ने छह ओवर में 21 रन देकर पाँच विकेट लिए. लैंगाफ़ेल्ट ने तीन और पोलक ने दो विकेट लिए.

बल्लेबाज़ी

जीत के साथ दक्षिण अफ़्रीका की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँची और पाकिस्तान हुआ प्रतियोगिता से बाहर. ग्रुप बी से न्यूज़ीलैंड की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी है.

जस्टिन केंप और बाउचर ने खेली अच्छी पारी

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उनका फ़ैसला भी सही साबित नहीं हुआ और पहले ही ओवर में उमर ग़ुल ने दो बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया.

ये दो बल्लेबाज़ थे- कप्तान ग्रैम स्मिथ और हर्शेल गिब्स. इसके बाद भी दक्षिण अफ़्रीका की स्थिति नहीं सुधरी और 42 रन पर उसके पाँच विकेट गिर चुके थे.

लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के लिए संकट मोचक बनकर सामने आए मार्क बाउचर और जस्टिन केंप. दोनों ने छठे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ़्रीका की डूबती हुई नैय्या को किनारे लगाने की भरपूर कोशिश की.

दक्षिण अफ़्रीका के 213 रन में मार्क बाउचर ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. जबकि जस्टिन केंप ने 64 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से उमर ग़ुल ने तीन विकेट लिए.

इफ़्तिख़ार अंजुम को दो विकेट मिले. जबकि यासिर अराफ़ात, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और मोहम्मद हफ़ीज़ को एक-एक विकेट मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>