|
पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति थी. लेकिन पाकिस्तान ने तो दक्षिण अफ़्रीका के सामने ऐसे घुटने टेके जिसका किसी को अंदाज़ा ही नहीं था. मोहाली में हुए इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 50 ओवर में सिर्फ़ 213 रन ही बनाने देने के बाद ऐसा लगा था कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. लेकिन उसकी पूरी टीम सिर्फ़ 25 ओवरों में 89 रन बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ़्रीका को 124 रनों से जीत मिली. दक्षिण अफ़्रीका के मखाया एंटिनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर क़हर बन कर गिरे. उनकी गेंदबाज़ी इतनी धारदार और ख़तरनाक थी कि पाकिस्तान की शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम पवेलियन आते-जाते रहा. पाँच पर एक, नौ पर दो, 17 पर तीन, 21 पर चार, 21 पर पाँच और 27 पर छह. और फिर 89 पर पूरी की पूरी टीम आउट.
पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 27 रन बनाए यासिर अराफ़ात ने जबकि 14 रनों के साथ अफ़रीदी रहे दूसरे नंबर पर. अन्य किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों में नहीं जा पाया. मखाया एंटिनी की गेंदबाज़ी का क्या कहना. रही-सही कसर पूरी कर दी शॉन पोलक और शार्ल लैंगाफ़ेल्ट ने. एंटिनी ने छह ओवर में 21 रन देकर पाँच विकेट लिए. लैंगाफ़ेल्ट ने तीन और पोलक ने दो विकेट लिए. बल्लेबाज़ी जीत के साथ दक्षिण अफ़्रीका की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँची और पाकिस्तान हुआ प्रतियोगिता से बाहर. ग्रुप बी से न्यूज़ीलैंड की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी है.
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उनका फ़ैसला भी सही साबित नहीं हुआ और पहले ही ओवर में उमर ग़ुल ने दो बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया. ये दो बल्लेबाज़ थे- कप्तान ग्रैम स्मिथ और हर्शेल गिब्स. इसके बाद भी दक्षिण अफ़्रीका की स्थिति नहीं सुधरी और 42 रन पर उसके पाँच विकेट गिर चुके थे. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के लिए संकट मोचक बनकर सामने आए मार्क बाउचर और जस्टिन केंप. दोनों ने छठे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ़्रीका की डूबती हुई नैय्या को किनारे लगाने की भरपूर कोशिश की. दक्षिण अफ़्रीका के 213 रन में मार्क बाउचर ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. जबकि जस्टिन केंप ने 64 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से उमर ग़ुल ने तीन विकेट लिए. इफ़्तिख़ार अंजुम को दो विकेट मिले. जबकि यासिर अराफ़ात, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और मोहम्मद हफ़ीज़ को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें अगरकर की जगह आएँगे श्रीसंत?27 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में26 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान के लिए नहीं की दुआ...19 अक्तूबर, 2006 | खेल सुनवाई जल्द होने की संभावना नहीं 18 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी बढ़ी है'15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||