|
जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के एक रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज़ ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. मैच आख़िरी ओवर तक गया. लेकिन जीत मिली वेस्टइंडीज़ को. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ की टीम ग्रुप ए से सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला 29 अक्तूबर को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से हो पाएगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी वही सेमी फ़ाइनल में पहुँचेगी. जबकि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज़ के साथ उसका आख़िरी लीग मैच अब सिर्फ़ औपचारिकता रह गया है. हालाँकि वेस्टइंडीज़ की टीम 100 फ़ीसदी रिकॉर्ड के साथ सेमी फ़ाइनल में जाना चाहेगी. वेस्टइंडीज़ की पारी भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच उस समय रोमांचक हुआ जब वेस्टइंडीज़ के एक के बाद एक विकेट गिरने लगे.
वेस्टइंडीज़ के सात विकेट गिर चुके थे. लेकिन सैमुएल्स ने अगरकर की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज़ ने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल ने आक्रमक शॉट लगाए. हालाँकि सुरेश रैना ने क्रिस गेल का एक कैच छोड़ दिया. गेल और चंद्रपॉल के बीच पहले विकेट की साझेदारी में 43 रन बने. उसके बाद ड्वेन ब्रैवो भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे चंद्रपॉल ने 51 रनों की पारी खेली.
रूनाको मॉर्टन और रामनरेश सरवन ने शानदार बल्लेबाज़ी करके अपनी टीम को मज़बूती दिलाई और एक समय तो ऐसा लग रहा था कि तीन विकेट के नुक़सान पर ही वेस्टइंडीज़ को जीत मिल जाएगी. लेकिन पहले 45 रन बनाकर मॉर्टन आउट हुए. उसके बाद ब्रायन लारा पाँच और रामनरेश सरवन 53 रन पर आउट हो गए. आख़िरी ओवर में वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए पाँच रनों की आवश्यकता थी. पहली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ बोल्ड हो गए. लेकिन कार्ल्टन बॉव ने एक रन लेकर अनुभवी सैमुएल्स को मौक़ा दिया. सैमुएल्स ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमी फ़ाइनल में जगह भी. भारत की ओर से अजित अगरकर ने दो विकेट लिए. जबकि इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग और मुनाफ़ पटेल को एक-एक विकेट मिला. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन बनाए. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज़्यादा 51 रन बनाए और तेज़ी से रन जोड़ने के चक्कर में रन आउट हुए.
धोनी के अलावा कप्तान द्रविड़ ने 49 रनों की पारी खेली और वे भी रन आउट हुए. इन दोनों के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 29 और युवराज सिंह ने 27 रन बनाए. इससे पहले अहमदाबाद में हो रहे इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. सचिन और वीरेंदर सहवाग ने अच्छी शुरुआत की. सहवाग शुरू से ही काफ़ी आक्रमक दिखे. लेकिन वही हुआ जिसका डर था. सहवाग ने तबाड़तोड़ 17 रनों की पारी खेली और पवेलियन लौट गए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का साथ देने उतरे इरफ़ान पठान. लेकिन वे भी नाकाम रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद सचिन और राहुल द्रविड़ ने पारी संभाली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई. सचिन तेंदुलकर भी बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला चला बैठे और गेंद उनके स्टंप में आ लगी. उन्होंने 29 रनों की पारी खेली. उसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने अच्छी पारी खेली और 61 रनों की साझेदारी की. युवराज सिंह 27 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के तुरंत बाद कप्तान राहुल द्रविड़ भी रन आउट हो गए.
राहुल द्रविड़ के आउट होने के बाद सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी स्कोर को 164 रनों तक ले गए. लेकिन इसी स्कोर पर सुरेश रैना 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हरभजन सिंह और धोनी ने अहम साझेदारी की और स्कोर को 200 के पार ले गए. दोनों ने आख़िरी ओवरों में अच्छे शॉट लगाए. हरभजन सिंह 15 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच धोनी ने अपना सातवाँ अर्धशतक पूरा किया. लेकिन तेज़ रन बनाने की कोशिश में वे आख़िरी ओवर में आउट हो गए. वेस्टइंडीज़ की ओर से इयन ब्रैडशॉ ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. जबकि जेरोम टेलर ने दो विकेट लिए. एक विकेट सैमुएल्स को मिला. भारत के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल दानिश को नहीं मिली मुबारकबाद24 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों पर नमाज़ के लिए ज़ोर नहीं'22 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी पुरस्कारों की सूची में आसिफ़ 22 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के ख़िलाफ़ जाँच शुरू21 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||