|
अगरकर की जगह आएँगे श्रीसंत? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट प्रबंधन घायल तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर की जगह श्रीसंत को टीम में शामिल करना चाहता है. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने के लिए भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. क्योंकि गुरुवार को हुए मैच में वेस्टइंडीज़ ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया था. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच के दौरान ही अजित अगरकर के बाएँ अंगूठे की हड्डी टूट गई थी. इसके बावजूद अजित अगरकर ने आख़िर में हो गए रोमांचक मैच का अंतिम ओवर फेंका था. उस ओवर में उन्होंने एक विकेट भी लिया था लेकिन आख़िरकार भारत तीन विकेट से मैच हार गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह ने बताया कि अगरकर को आराम करने की सलाह दी गई है. मंज़ूरी उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन उनकी जगह श्रीसंत को टीम में लाना चाहता है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के 14 खिलाड़ियों में श्रीसंत का नाम नहीं है. और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई को आईसीसी से मंज़ूरी लेनी पड़ेगी. मेजबान भारत आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप ए में है. जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड की टीमें हैं. भारत पर जीत के साथ वेस्टइंडीज़ पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुका है. जबकि इंग्लैंड की टीम इस दौड़ से बाहर हो गई है. हालाँकि उसे अपना आख़िरी लीग मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलना है. इस ग्रुप से सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला 29 अक्तूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सुनीता के कंधों पर26 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में26 अक्तूबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल दानिश को नहीं मिली मुबारकबाद24 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों पर नमाज़ के लिए ज़ोर नहीं'22 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||