|
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में शनिवार को अहमदाबाद में खेले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को तीन विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की जीत में केविन पीटरसन ने नाबाद 90 रनों का योगदान दिया. इसके पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 272 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल ने 101 रन बनाए और उन्होंने 31 रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच क़रार दिया गया. साथ ही ब्रावो ने एकदिवसीय मैचों में अपना पहला शतक लगाया और वो 112 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उनका यह योगदान भी वेस्टइंडीज़ को हार से नहीं बचा पाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 48.3 ओवरों में सात विकेट खोकर 276 रन बना लिए. पीटरसन के अलावा इंग्लैंड की ओर से स्ट्रॉस और बेल ने 50-50 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि इस मैच के नतीजे का वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वेस्टइंडीज़ की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में जगह बना चुकी है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. ग्रुप ए से सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा. इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी बात यह रही कि कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने भी पाँच ओवर गेंदबाज़ी की. जून में कोहनी की सर्जरी के बाद से वो गेंदबाज़ी नहीं कर रहे थे. वेस्टइंडीज़ की टीम: इंग्लैंड की टीम: | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर27 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में26 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान के लिए नहीं की दुआ...19 अक्तूबर, 2006 | खेल सुनवाई जल्द होने की संभावना नहीं 18 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||