BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया
पीटरसन
इंग्लैंड की जीत में पीटरसन के स्कोर ने अहम भूमिका निभाई
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में शनिवार को अहमदाबाद में खेले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को तीन विकेट से हरा दिया है.

इंग्लैंड की जीत में केविन पीटरसन ने नाबाद 90 रनों का योगदान दिया.

इसके पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 272 रन बनाए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल ने 101 रन बनाए और उन्होंने 31 रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच क़रार दिया गया.

साथ ही ब्रावो ने एकदिवसीय मैचों में अपना पहला शतक लगाया और वो 112 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उनका यह योगदान भी वेस्टइंडीज़ को हार से नहीं बचा पाया.

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 48.3 ओवरों में सात विकेट खोकर 276 रन बना लिए.

पीटरसन के अलावा इंग्लैंड की ओर से स्ट्रॉस और बेल ने 50-50 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी.

हालांकि इस मैच के नतीजे का वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

वेस्टइंडीज़ की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में जगह बना चुकी है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है.

ग्रुप ए से सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा.

इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी बात यह रही कि कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने भी पाँच ओवर गेंदबाज़ी की. जून में कोहनी की सर्जरी के बाद से वो गेंदबाज़ी नहीं कर रहे थे.

वेस्टइंडीज़ की टीम:
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, रामनरेश सरवन, रूनाको मॉर्टन, ड्वेन ब्रैवो, मर्लॉन सैमुएल्स, कार्ल्टन बॉव, कोरी कोलीमोर, जेरोम टेलर और फ़िडेल एडवर्ड्स

इंग्लैंड की टीम:
एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, इयन बेल, माइकल यार्डी, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, जेमी डैलरिम्पल, क्रिस रीड, साजिद महमूद, जॉन लुईस और जेम्स एंडरसन.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>