|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. जीत के लिए 250 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस हार के साथ ही मेजबान भारत चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेमियन मार्टिन, रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली. तीनों ने अर्धशतक लगाया और आक्रमक पारी खेली. मार्टिन ने सर्वाधिक 73 रन बनाए और नाबाद रहे. जबकि पोंटिंग ने 58 और वॉटसन ने 50 रन बनाए. इससे पहले निर्धारित 50 ओवर में भारत ने आठ विकेट पर 249 रन बनाए थे. भारतीय पारी में मुख्य भूमिका निभाई वीरेंदर सहवाग और कप्तान राहुल द्रविड़ ने. सहवाग ने 65 और द्रविड़ ने 52 रनों की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की और आठवें ओवर में ही स्कोर 50 के पार पहुँचा दिया.
सबसे पहले आउट हुए एडम गिलक्रिस्ट. श्रीसंत की गेंद पर उनका बेहतरीन कैच लपका सुरेश रैना ने. गिलक्रिस्ट ने 24 गेंद पर 23 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट के आउट होने के बाद भी शेन वॉटसन ने आक्रमक बल्लेबाज़ी जारी रखी. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन इसी स्कोर पर वे दिनेश मोंगिया की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने 46 गेंद पर 50 रन बनाए. उसके बाद पोंटिंग और डेमियन मार्टिन स्कोर को 185 तक ले गए. इसी स्कोर पर रिकी पोंटिंग 58 रन बनाकर श्रीसंत के दूसरे शिकार बने. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 249 रन बनाए. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने अच्छी पारी खेली.
लंबे समय बाद वीरेंदर सहवाग का बल्ला बोला. उन्होंने शुरू से ही आक्रमक रुख़ बनाए रखा और कई शानदार शॉट भी लगाए. वे 65 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अर्धशतक लगाया और स्कोर में अहम योगदान दिया. मोहम्मद कैफ़ ने 30 रनों की पारी खेली जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर नहीं चल पाए और सिर्फ़ 10 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ब्रैकन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रॉ ने दो-दो विकेट लिए. मिशेल जॉनसन और शेन वॉटसन को एक-एक विकेट मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के बारे में फ़ैसला टला28 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर27 अक्तूबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||