BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईसीसी ने पीसीबी की पीठ थपथपाई
पर्सी सोन
सोन ने ड्रग ट्राइब्यूनल के काम की सराहना की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के डोपिंग मामले से निपटने के तरीक़े पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सराहना की है.

पीसीबी के ड्रग ट्राइब्यूनल ने शोएब अख़्तर पर दो साल के लिए और मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल के लिए पाबंदी लगाई है.

आईसीसी के अध्यक्ष पर्सी सोन ने एक बयान में कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि दो क्रिकेटरों का करियर इस रूप में प्रभावित हो रहा है. लेकिन साथ ही इससे ये बात भी स्पष्ट हो जाती है कि डोपिंग मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी."

क़दम

पिछले दिनों डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से निलंबित कर दिया गया था और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए भारत गई टीम से वापस बुला लिया गया था.

 यह बहुत दुख की बात है कि दो क्रिकेटरों का करियर इस रूप में प्रभावित हो रहा है. लेकिन साथ ही इससे ये बात भी स्पष्ट हो जाती है कि डोपिंग मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी
पर्सी सोन, अध्यक्ष, आईसीसी

बाद में पीसीबी ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक ट्राइब्यूनल का गठन किया. जिसने सभी पक्षों की दलील सुनने का बाद बुधवार को अपना फ़ैसला सुनाया.

ड्रग ट्राइब्यूनल के फ़ैसले के बाद अपने बयान में आईसीसी के अध्यक्ष पर्सी सोन ने कहा कि उन्होंने ट्राइब्यूनल का बयान पढ़ा है और मैं उनके काम के लिए उनकी सराहना करता हूँ.

सोन ने कहा कि आईसीसी के नज़रिए से यह फ़ैसला संतोषजनक है और इसमें पीसीबी के डोपिंग निरोधक आचार संहिता का भी बार-बार ज़िक्र किया गया है.

सोन ने अन्य सदस्य देशों से भी अपील की कि वे अपनी ओर से भी इस मामले में सख़्ती बरतें ताकि क्रिकेट को ड्रग-मुक्त खेल बनाने को लेकर प्रतिबद्धता जारी रहे.

शोएब अख़्तरलग गया प्रतिबंध
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब और आसिफ़ के क्रिकेट खेलने पर रोक लगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>