BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 नवंबर, 2006 को 16:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिकी पोंटिंग बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सफलता का कीर्तिमान बनाया है
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. क्रिकेट का ऑस्कर कहे जाने वाले आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है.

मुंबई में हुए एक समारोह में ये पुरस्कार दिए गए. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने को साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान का पुरस्कार मिला है.

जयवर्धने को मरवन अटापट्टू की जगह अस्थायी तौर पर कप्तान बनाया गया था. लेकिन उनके नेतृत्व में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारत को निराशा ही हाथ लगी. क्योंकि सर्वश्रेष्ठ कप्तान और सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों के वर्ग में ही भारत को राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के रूप में नामांकन मिला था.

पुरस्कार

लेकिन दोनों ही वर्गों में भारतीय खिलाड़ियों को पुरस्कार नहीं मिल पाया. इतना ज़रूर हुआ कि साल की टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में राहुल द्रविड़ को जगह मिली है.

महेला जयवर्धने साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुने गए

इंग्लैंड के इयन बेल को साल के उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.

ऑस्ट्रेलिया की कैरेन रोल्टन को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. अंपायर साइनल टॉफ़ेल को लगातार तीसरी बार साल से सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार मिला है.

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को खेल भावना के लिए पुरस्कार दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक अगस्त 2005 से आठ अगस्त 2006 तक के प्रदर्शन को इन पुरस्कारों का आधार बनाया है.

आईसीसी ने साल की टेस्ट टीम का भी चयन किया है और इसमें भारत के राहुल द्रविड़ को कप्तान के रूप में रखा गया है. जबकि वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है श्रीलंका के महेला जयवर्धने को.

साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी

माइक हसी बने सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया)

साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

साल के उभरते हुए खिलाड़ी

इयन बेल (इंग्लैंड)

सर्वश्रेष्ठ अंपायर

टॉफ़ेल को सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार मिला

साइमन टॉफ़ेल

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

कैरेन रॉल्टन (ऑस्ट्रेलिया)

खेल भावना पुरस्कार

इंग्लैंड

साल की टेस्ट टीम:

राहुल द्रविड़ (कप्तान, भारत), मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद यूसुफ़ (पाकिस्तान), कुमार संगकारा (श्रीलंका), एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ़्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया) और ब्रेट ली (12वाँ खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया)

साल की वनडे टीम:

महेला जयवर्धने (कप्तान, श्रीलंका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), युवराज सिंह (भारत), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड), इरफ़ान पठान (भारत), शेन बान्ड (न्यूज़ीलैंड), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), एंड्रयू साइमंड्स (12वाँ खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया)

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>