|
कुंबले और ज़हीर की वनडे टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार को मोहाली में कर दी गई है. बड़ौदा के तेज गेंदबाज ज़हीर ख़ान और अनुभवी लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अगले महीने से शुरू हो रही इस श्रंखला से भारतीय टीम में वापसी की है. टेस्ट ओपनर वसीम ज़ाफर को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं रुद्रप्रताप सिंह और रमेश पोवार को टीम में जगह नहीं मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने सोमवार को मोहाली में टीम की घोषणा की. 28 वर्षीय ज़हीर को इंग्लिश काउंटी वॉरसेस्टरशायर में उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, जबकि कुंबले को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम में वापस बुलाया गया है. घायल तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर और बाँए हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह को टीम में जगह बनाने के लिए फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा. अगर ये दोनों खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहते हैं तो विक्रम राजवीर सिंह और दिनेश कार्तिक उनकी जगह लेंगे. फिटनेस टेस्ट टीम के दक्षिण अफ़्रीका रवाना होने से नौ दिन पहले यानी 10 नवंबर को होगा. भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका में पाँच वनडे मैचों के साथ-साथ एक 20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी. टीम को तीन टेस्ट मैच भी खेलना है. जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेन्दर सहवाग, वसीम ज़ाफर, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, मुनाफ़ पटेल, शांतकुमारन श्रीसंत, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, अजित अगरकर या विक्रम राजवीर सिंह, युवराज सिंह या दिनेश कार्तिक. | इससे जुड़ी ख़बरें दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल अज़हरुद्दीन पर नरम भारतीय क्रिकेट बोर्ड19 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल 'प्रतियोगिता से बाहर होना एक धक्का है'29 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़29 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||