|
वेस्टइंडीज़ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में जगह बना ली है. वेस्टइंडीज़ 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का विजेता है. अब फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है. फ़ाइनल मैच पाँच नवंबर को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज़ ने जीत के लिए आवश्यक रन 44वें ओवर में ही पूरा कर लिया. वेस्टइंडीज़ की जीत के हीरो रहे क्रिस गेल, जिन्होंने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने ना सिर्फ़ अपने वनडे करियर का 15वाँ शतक लगाया बल्कि 133 रन बनाकर नाबाद भी रहे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ एक भी विकेट हासिल कर पाएँगे या नहीं. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल ने रन भी बनाए और रन गति भी तेज़ रखी.
दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ एक-एक विकेट को तरसते रहे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन चंद्रपॉल तबियत ख़राब होने के कारण मैदान से बाहर चले गए. उस समय वे 57 रन पर खेल रहे थे. उसके बाद आए रामनरेश सरवन ने 27 रन बनाए. जबकि ड्वैन ब्रैवो ने 15 रनों का योगदान किया. लेकिन दूसरे छोर से क्रिस गेल ने अपनी आक्रमक पारी जारी रखी. कप्तान ब्रायन लारा फिर नाकाम रहे और नौ रन ही बना पाए. इससे पहले जयपुर की पिच पर टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. दक्षिण अफ़्रीका की पारी इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हर्शेल गिब्स ने सर्वाधिक 77 रन बनाए. जबकि डी वेलियर्स दुर्भाग्यशाली रहे और 46 रन बनाकर रन आउट हो गए.
दक्षिण अफ़्रीका को पहला झटका उस समय लगा, जब कप्तान ग्रैम स्मिथ 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद याक कैलिस और लूट्स बॉसमैन ने संभल कर खेलना शुरू किया और स्कोर को 65 तक ले गए. इसी स्कोर पर याक कैलिस 16 रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे बॉसमैन ने भी अच्छी पारी खेली और आउट होने से पहले 39 रन बनाए. उसके बाद डी वेलियर्स 46 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उन्होंने गिब्स के साथ अच्छी साझेदारी की. लेकिन सबसे अच्छी पारी खेली हर्शेल गिब्स ने. उन्होंने 90 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली और आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर, मर्लॉन सैमुएल्स और ड्वेन ब्रैवो ने दो-दो विकेट लिए. जबकि ब्रैडशॉ ने एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की हार, टूर्नामेंट से बाहर27 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के साथ वेस्टइंडीज़ सेमी फ़ाइनल में26 अक्तूबर, 2006 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल खिलाड़ियों ने परदेस में मनाई ईद24 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान के लिए नहीं की दुआ...19 अक्तूबर, 2006 | खेल सुनवाई जल्द होने की संभावना नहीं 18 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी बढ़ी है'15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||