BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 नवंबर, 2006 को 20:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन
पौली उमरीगर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ पॉली उमरीगर का मुंबई में निधन हो गया है. वे 80 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे.

वे वर्ष 1948 से 1962 तक टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय थे. उन्होंने 59 मैचों के अपने टेस्ट जीवन में 3631 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उनके 223 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का पहला दोहरा शतक था.

उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जिसमें से भारत ने दो मैच जीते जबकि चार ड्रॉ किए.

उनका भारत के लिए 59 टेस्ट मैचों में खेलना और 3631 रन बनाना एक रिकॉर्ड था जो 16 साल तक उनके नाम रहा. सोलह वर्ष के बाद सुनील गावस्कर ने उनके ये रिकॉर्ड तोड़े.

उनके निधन पर भारतीय चयन समिति के चेयरमैन दिलीप वेंगसरकर का कहना था, " ये क्रिकेट के लिए बहुत ही दुखद नुक़सान है. वे महान क्रिकेटर थे और मैने उनसे बहुत कुछ सीखा.''

 ये क्रिकेट के लिए बहुत ही दुखद नुक़सान है. वे महान क्रिकेटर थे और मैने उनसे बहुत कुछ सीखा
दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट क्रिकेट रिटायर होने के बाद उमरीगर चयन समिति के अध्यक्ष रहे, भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे और बीसीसीआई के सचिव भी रहे.

उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र और एक बेटी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>