|
युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हरफ़नमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का अगले विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट होना मुश्किल नज़र आ रहा है. कई एकदिवसीय मैच अपने बूते जितवा चुके युवराज को पिछले महीने अभ्यास के दौरान बाएँ घुटने में चोट लग गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सर्जन अनंत जोशी अगले हफ़्ते उनकी जाँच करेंगे. भारतीय टीम के फीजियो एंड्रयू लीपस का कहना है, मेरा तो यही मानना है कि उन्हें सर्जरी करानी होगी क्योंकि फटी हुई मांसपेशियों को ठीक करना होगा. उन्होंने कहा, "जहाँ तक विश्व कप का सवाल है तो मैं यही कहूँगा कि इस तरह चोटिल होने के बाद इससे उबरने में कुछ समय लगता है." हालाँकि बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह मानते हैं कि 12 नवंबर को टेस्ट होने के बाद ही यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि युवराज सिंह का सर्जरी होगा या नहीं. युवराज की भूमिका युवराज एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के अभिन्न अंग रहे हैं. उन्होंने 159 मैचों में लगभग चार हज़ार 300 रन बनाए हैं. अपनी तेज़ रफ़्तार बैटिंग के अलावा वो एक चतुर फ़ील्डर माने जाते हैं और ज़रूरत पड़ने पर अपनी फ़िरकी गेंदबाज़ी से भी टीम की मदद करते रहे हैं. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी. युवराज सिंह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में भी शामिल नहीं होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें युवराज सिंह नंबर वन पर बरकरार04 अगस्त, 2006 | खेल 'बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव से फ़ायदा'25 अप्रैल, 2006 | खेल युवराज और भज्जी की होली15 मार्च, 2006 | खेल पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह21 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||