|
युवराज और भज्जी की होली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
होली त्यौहार है रंगों का, भाईचारे का, मिलने-मिलाने, खाने-पिलाने और छुट्टी मनाने का. हमारी क्रिकेट टीम को त्यौहार मनाने का मौका कम ही मिल पाता है, ज़्यादातर खिलाड़ी रहते हैं किसी न किसी टूर की वजह से विदेशों के दौरे पर. लेकिन इस बार भारत-इंग्लैंड सीरीज़ की वजह से टीम को मौका मिला होली घर पर मनाने का. क्रिकेट टीम के सितारों हरभजन और युवराज सिंह ने जी भरकर होली खेली लेकिन दोनों का त्यौहार मनाने का अंदाज़ थोड़ा अलग रहा. होली के दिन तो भज्जी ने अपना सारा समय परिवार के साथ जालंधर में ही मनाया. लेकिन उन्हें अपने बचपन के होली के दिन नहीं भूलते, “जब मैं करीब पंद्रह साल का था तो हम लोग टोली बनाकर घर से निकल पड़ते. हमारे पास रंगों के साथ होते थे अंडे और पेंट, मौका मिलते ही सबका हुलिया बदल देते थे.” वहीं युवराज को पसंद है सूखे रंगों की होली लेकिन शिकायत इस बात की, कि सबको पसंद हैं गीले रंग, “मुझे अपने दोस्तों के साथ होली मनाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उन्हें मेरे साथ होली खेलना इसलिए अच्छा लगता है कि मैं गीले रंगों से दूर भागता हूँ. आज भी इन्होंने मेरा बुरा हश्र कर दिया. लेकिन यही तो मज़ा है इस त्यौहार का. ये पंजाब का एक बड़ा त्यौहार है इसलिए मेरे दिल के करीब भी.” बात हो होली की और गाना-बजाना नहीं ऐसा कैसे हो सकता है. भज्जी को तो संगीत से खासा लगाव है, “ऐसा नहीं कि हम सिर्फ लोगों को रंगते थे हम खूब नाचते और नचाते भी थे. हमारी टोली ढोल लेकर निकलती और खूब भँगड़ा चलता.” इस साल युवराज ने होली का मज़ा लूटा मुंबई में जहाँ है टीम का अगला टेस्ट मैच. वहीं भज्जी होली से एक दिन पहले गए चंड़ीगढ़ के एक गरीब बच्चों के लिए बनाए गए आश्रय में, “मेरे लिए ये होली इसलिए यादगार रहेगी कि मैंने ऐसे बच्चों के साथ समय बिताया और होली खेली जिनके लिए ज़िंदगी इतनी आसान नहीं. एक दिन के लिए ये बच्चे खुद की परेशानियां भूलकर मेरे साथ क्रिकेट खेले और उनकी मासूमियत मेरे दिल को छू गई.” युवराज को होली खेलने का मौका मिला छह साल के बाद. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये त्यौहार खास इसलिए भी रहा क्योंकि दो ही दिन बाद ये खेलने जा रहे हैं एक बड़ा मैच, उम्मीद है कि होली के रंग और इनकी मेहनत मिलकर रंग लाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||