BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अगस्त, 2006 को 20:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवराज सिंह नंबर वन पर बरकरार
धोनी
धोनी भी रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर रह चुके हैं
भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने एकदिवसीय रैंकिंग में पहले नंबर पर अपना स्थान बरकरार रखा है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की जगह श्रीलंका के जयसूर्या ने ले ली है.

इसके अलावा श्रीलंका के कप्तान जयवर्धने और उपकप्तान कुमार संगकारा ने टेस्ट खिलाड़ियों की शीर्ष दस खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है.

उधर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है.

मारुति सुज़ुकी-ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स की शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार हाल ही में जयवर्धने और संगकारा की रिकॉर्ड 624 रनों की साझेदारी के बाद उन्हें टेस्ट खिलाड़ियों की शीर्ष सूची में जगह मिली है.

टेस्ट के बल्लेबाज़ों की सूची में रिकी पॉंन्टिंग 163 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं जबकि भारतीय कप्तान द्रविड़ 154 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

एकदिवसीय में पहले नंबर पर बने हुए युवराज सिंह के 117 अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर 113 अंकों के साथ रामनरेश सरवण हैं.

भारत के धुँआधार बल्लेबाज़ धोनी को तीसरे स्थान (107 अंक) से हटाकर सनत जयसूर्या (110 अंक) ने उनका स्थान ले लिया है.

भारत चौथा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सूची में टेस्ट मैंचों में भारत का स्थान चौथा है.

111 अंकों के साथ भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 19 अंक पीछे हैं.

भारत को अगले नवंबर से पहले अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है.

इस सूची में श्रीलंका (99) का स्थान इस समय पाँचवाँ है. और दक्षिण अफ़्रीका (98) का छठवाँ. लेकिन दोनों के बीच सिर्फ़ एक ही अंक का फ़ासला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>