BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 जुलाई, 2006 को 16:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संगकारा, जयवर्धने की रिकॉर्ड साझेदारी
संगकारा और जयवर्धने
संगकारा और जयवर्धने ने की रिकॉर्ड साझेदारी
कोलंबो में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चल रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की है.

अभी तक दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 471 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों खिलाड़ी अभी भी पिच पर डटे हुए हैं.

दोनों ने दोहरा शतक लगा लिया है. जयवर्धने 224 और संगकारा 229 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बड़ी साझेदारी है.

इस समय टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के ही नाम है. 1997-98 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में सनत जयसूर्या और रोशन महानामा ने दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे.

दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स के नाम था. 1990 में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 467 रनों की साझेदारी की थी.

बढ़त

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका के 169 रनों के जवाब में दो विकेट पर 485 रन बना लिए थे. श्रीलंका की बढ़त 316 रनों की हो गई है.

टेस्ट के पहले दिन मात्र 14 रन पर श्रीलंका के दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन दोनों ने संभल कर खेला और पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नुक़सान पर स्कोर 128 रन तक ले गए.

पहले दिन जिस पिच पर 12 विकेट गिरे थे. उसी पिच पर दूसरे दिन दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरसते रहे. गर्मी और उमस के कारण दक्षिणी अफ़्रीकी गेंदबाज़ परेशान रहे.

बीच में दो बार संगकारा को जीवनदान भी मिला. एक बार तो उनका कैच गिराया गया और दूसरी बार नो बॉल पर वे बोल्ड हुए. लेकिन दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी भी की.

संगकारा ने अपने टेस्ट जीवन का चौथा दोहरा शतक लगाया. जबकि कप्तान जयवर्धने ने तीसरा दोहरा शतक लगाया.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद जयवर्धने ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने कोई रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि तीसरे दिन उनका लक्ष्य होगा कि वे दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ज़्यादा से ज़्यादा बढ़त हासिल करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>