|
गांगुली ने वापसी की उम्मीद जताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे सौरभ गांगुली ने दलीप ट्रॉफ़ी में पूर्वी क्षेत्र की ओर से खेलते हुए शानदार शतक बनाया. गुवाहाटी में खेले इस मैच में जब गांगुली मैदार पर उतरे तो पूर्वी क्षेत्र का स्कोर था दो विकेट पर 22 रन. लेकिन इसके बाद गांगुली जम कर खेले और उन्होंने उत्तर क्षेत्र के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की. उन्होंने अपना शतक 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया. इसे गांगुली की भारतीय टीम में वापसी की एक और कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. सौरभ गांगुली ने खेल के बाद पत्रकारों से कहा कि वो अगले साल विश्व कप खेलनेवाली भारतीय टीम में स्थान पाना चाहते हैं उन्होंने कहा,'' मैं अगले विश्व कप में खेलने की उम्मीद कर रहा हूँ. मेरा काम खेलना और रन बनाना है. यह चयनकर्ताओं का काम है कि वे टीम के बारे में फ़ैसला करें.'' गांगुली पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. वो पाकिस्तान दौरे के बाद से टीम से बाहर हैं. सौरभ गांगुली के शतक पर मोहिंदर अमरनाथ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि अगर गांगुली का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम के पूर्व कोच और चयनकर्ता रहे अंशुमन गायकवाड़ भी इससे सहमत हैं. उनका कहना था, '' यदि सौरभ गांगुली का ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो चयनकर्ता चाहकर भी इसे अनदेखा नहीं कर पाएँगे.'' | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़29 अक्तूबर, 2006 | खेल 'टीम में ज़्यादा बदलाव न हो'08 अक्तूबर, 2006 | खेल द्रविड़ और गांगुली आमने सामने होंगे 01 अक्तूबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली नहीं थे 'राइट च्वाइस'30 जुलाई, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||