BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 नवंबर, 2006 को 14:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर का कहना है कि वह अपील करेंगे
पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक का कहना है कि अगर शोएब अख्तर पर लगाई गई पांबदी में ठील न दी गई तो उनका कैरियर खत्म हो सकता है.

इजंमाम का कहना है कि क्रिकेट से काफी समय दूर रह कर फिर लौटना इतना आसान नहीं है.

वह कहते हैं, "सिर्फ़ शोएब ही नहीं यह किसी भी तीस साल से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल होगा जो इतने समय तक खेल से दूर रहे फिर क्रिकेट की दुनिया में वापसी करे".

इंज़ी के मुताबिक, "मैं जानता हूँ कि आस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेनवार्न उनसे बडे थे लेकिन उन पर सिर्फ एक साल का ही प्रतिबंध लगा था और स्पिनर के लिए यह फिर भी आसान है".

पिछले हफ्ते ही शोएब अख्तर पर प्रतिबंधित दवाई नैनडोरिन लेने के कारण दो साल का प्रतिबंध लगा है.

 इस तरह की दवाइयों के बारे में पाकिस्तान में जागरुगता में कमी है. मेरे ख्याल से यही कारण है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन किया. खासतौर से आसिफ़ को कभी भी डोपिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई
इंज़मामुल हक़

शोएब को अभी इस फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करनी है. हालाँकि वह कहते है कि वह अपील करेंगे और उनके इस क़दम को इंज़माम समर्थन देते हैं.

शोएब के साथ-साथ डोपिंग मामले में दोषी करार दिए गए मोहम्मद आसिफ ने एक साल के प्रतिंबंध के खिलाफ सोमवार को अपनी अपील दाखिल कर दी है.

वैसे इंज़माम का मानना है कि प्रतिबंध में रियायात बरती गई तो भी ये खिलाड़ी अगले साल होने वाला विश्वकप के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएँगे.

वेबसाइट बिगस्टार क्रिकेट डाट काम में अपने कॉलम में इंज़माम ने माना है कि डोपिंग टेस्ट के पाजिटिव आने का एक कारण पाकिस्तान में डोपिंग के बारे में सही जानकारी न होना है.

इंजमाम का कहना है कि "इस तरह की चीजों की पाकिस्तान में जानकारी होना काफी मुश्किल है".

"इस तरह की दवाइयों के बारे में पाकिस्तान में जागरुगता में कमी है. मेरे ख्याल से यही कारण है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन किया. खासतौर से आसिफ को कभी भी डोपिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई".

इंज़मामुल हक़
इंज़मामुल हक़ ने शोएब के भविष्य पर चिंता जताई है

इंजमाम का कहना है कि प्रतिंबध पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सिरीज और अगले साल के दक्षिण अफ्रीका टूर से पहले एक 'बड़ा आघात' है.

"ये हमारे खास गेंदबाज हैं. इन्हें खोने के बाद भी मुझे विश्वास है कि हम हम आगामी मैच जीतेंगे. खासकर विश्वकप. प्रतिबंध के फैसले से हमे टेस्ट मैचों में ज्यादा नुकसान होगा".

टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको तेज गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो विकेट चटखा सकें. इस तौर पर देखा जाए तो हम भारी मुश्किल में हैं.

इंजमाम का कहना है कि अब टीम के पास दो ही तेज गेंदबाज दानिश कनेरिया और उमर गुल हैं. यूँ देखा जाए तो मोहम्मद समी में भी, आत्मविश्वास को छोड़कर, तेज़ गेंदबाज़ की सभी खूबियाँ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>