|
कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वर्ष 2011 के विश्व कप क्रिकेट का फ़ाइनल भारत में ही होगा- ये अभी तय नहीं हुआ है. हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कई बार सार्वजनिक तौर पर घोषणा की है वर्ष 2011 के विश्व कप क्रिकेट का फ़ाइनल भारत में ही होगा. बीसीसीआई का कहना है कि फ़ाइनल के अलावा ग्रुप स्टेज के 22 मैच भी भारत में ही आयोजित किए जाएँगे. वर्ष 2011 के विश्व कप क्रिकेट का आयोजन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका मिल कर कर रहे हैं. फ़ाइनल मैच कहाँ होगा, इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ का कहना है कि अभी ये तय नहीं हुआ है. बैठक उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि मैचों का बँटवारा और फ़ाइनल का स्थान अभी तय हो पाया है. हम 11 दिसंबर को एक संयुक्त बैठक कर रहे हैं जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होगी." पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ का कहना है कि ये बैठक इन्हीं मुद्दों के हल के लिए बुलाई गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक में सभी चीज़ें सदभावपूर्ण माहौल में तय हो जाएँगी. पाकिस्तान और भारत ने 1987 में मिलकर विश्व कप का आयोजन किया था. जिसका फ़ाइनल कोलकाता में हुआ था. फिर 1996 में भारत और पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप क्रिकेट का आयोजन किया जिसका फ़ाइनल लाहौर में हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें यूसुफ़ का शतक, पाकिस्तान को बढ़त12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||