|
लाहौर टेस्ट: वेस्टइंडीज़ की मुश्किलें बढ़ीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान की टीम जीतने की स्थिति में है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ़ 74 रन पर अपने तीन विकेट गँवा दिए थे. पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 485 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ पर 279 रनों की बढ़त हासिल की है. मोहम्मद यूसुफ़ ने शानदारा पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने 192 रन बनाए.
इसके अलावा विकेटकीपर कामरान अकमल ने 78 और शोएब मलिक ने 69 रन बनाए. दानिश कनेरिया ने 23 और उमर ग़ुल ने 16 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. डेव मोहम्मद ने तीन, क्रिस गेल ने दो और फ़िडेल एडवर्ड्स ने एक विकेट लिए. ख़राब शुरुआत पाकिस्तान से 279 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज़ ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की और सिर्फ़ 20 रनों के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.
डेरेन गंगा ने पाँच और क्रिस गेल ने 11 रन बनाए. इसके बाद रामनरेश सरवन और कप्तान ब्रायन लारा ने टीम को संकट से उबारने की कोशिश की. लेकिन सरवन भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लारा ने नाइट वॉचमैन फ़िडेल एडवर्ड्स के साथ मिलकर स्कोर को 74 रनों तक पहुँचाया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ब्रायन लारा 28 और एडवर्ड्स पाँच रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान की ओर से उमर ग़ुल ने दो विकेट लिए जबकि गंगा रन आउट हुए. वेस्टइंडीज़ की टीम अभी भी पाकिस्तान से 205 रन पीछे है. अभी दो दिनों का खेल बाक़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूसुफ़ का शतक, पाकिस्तान को बढ़त12 नवंबर, 2006 | खेल गुल ने वेस्टइंडीज़ को सस्ते में समेटा11 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||