|
लंच से पहले ही लारा का शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की टोपी में एक और कलगी़ उस वक़्त जु़डी जब उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए लंच से पहले शतक जमाया. इस प्रकार लारा दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने यह कारनामा अंजाम दिया है. इस से पूर्व पाकिस्तान के धुआँधार सलामी बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने 1976 में न्युज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कराची में यह कारनामा दिखाया था. लारा ने यह शतक सिर्फ़ 77 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से लगाया. उनका यह शतक दुनिया में अब तक लगाया जाने वाला सबसे तेज़ नवाँ शतक भी है. चाय के समय तक लारा 153 गेंदों पर 154 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ ब्रेवो 56 रन पर थे. वेस्टइंडीज़ ने चार विकेट के नुकसान पर 424 रन बना लिए है और पाकिस्तान की पहली पारी के मुक़ाबले 67 रन की बढ़त लेली है. क्रिकेट में इतिहासकार बताते हैं कि जब कोई बल्लेबाज़ सुबह में अपनी पारी शून्य से शुरू करे और वह लंच से पहले 100 सौ का आंकड़ा पार करले तो वह लंच से पहले शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ बन जाता है. यह दूसरा मौक़ा है जब यह कीर्तिमान पाकिस्तान की धरती पर बना है. इस से पूर्व पाकिस्तान के बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने कराची में यह कारनामा अंजाम दिया था. लारा का निशाना लारा के निशाने पर ख़ास तौर से पाकिस्तान के फिर्की गेंदबाज़ दानिश कनेरिया आए जिसकी 29 गेंदों पर लारा ने 60 रन बनाए. यह भी उस समय जब कनेरिया ने अपनी अच्छी गेंदबाज़ी पांचवें ओवर में गेल को 93 के योग पर पगबाधा आऊट किया था.
37 वर्षीय लारा ने पिच पर आते ही आतशी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और अपने सबसे तेज़ शतक में 17 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा. रुनाको मोर्टन और शिव नारायण चंद्रपाल की बल्लेबाज़ी अपने कपतान की बल्लेबाज़ी के सामने घुट कर रह गई. मॉर्टन 4 रन बनाकर आऊट हुए जबकी शाहिद नज़ीर की गेंद पर 100वां टेस्ट खेल रहे चंद्रपाल सिर्फ़ 14 रन बनाकर आउट हो गए और अपने इस टेस्ट को यादगार न बना सके. इस शतक के साथ ब्रायन लारा के शतकों की संख्या 34 हो गई है और वह सुनिल मनोहर गावस्कर के साथ सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नम्बर पर आ गए है. लंच से पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने दिया धमाकेदार जवाब20 नवंबर, 2006 | खेल लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीती05 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को हराया11 अक्तूबर, 2006 | खेल एकतरफ़ा मैच में वेस्टइंडीज़ विजयी08 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||