BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 नवंबर, 2006 को 14:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंच से पहले ही लारा का शतक
ब्रायन लारा
लंच से पहले शतक का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की टोपी में एक और कलगी़ उस वक़्त जु़डी जब उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए लंच से पहले शतक जमाया.

इस प्रकार लारा दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने यह कारनामा अंजाम दिया है. इस से पूर्व पाकिस्तान के धुआँधार सलामी बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने 1976 में न्युज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कराची में यह कारनामा दिखाया था.

लारा ने यह शतक सिर्फ़ 77 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से लगाया. उनका यह शतक दुनिया में अब तक लगाया जाने वाला सबसे तेज़ नवाँ शतक भी है.

चाय के समय तक लारा 153 गेंदों पर 154 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ ब्रेवो 56 रन पर थे. वेस्टइंडीज़ ने चार विकेट के नुकसान पर 424 रन बना लिए है और पाकिस्तान की पहली पारी के मुक़ाबले 67 रन की बढ़त लेली है.

क्रिकेट में इतिहासकार बताते हैं कि जब कोई बल्लेबाज़ सुबह में अपनी पारी शून्य से शुरू करे और वह लंच से पहले 100 सौ का आंकड़ा पार करले तो वह लंच से पहले शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ बन जाता है.

यह दूसरा मौक़ा है जब यह कीर्तिमान पाकिस्तान की धरती पर बना है. इस से पूर्व पाकिस्तान के बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने कराची में यह कारनामा अंजाम दिया था.

लारा का निशाना

लारा के निशाने पर ख़ास तौर से पाकिस्तान के फिर्की गेंदबाज़ दानिश कनेरिया आए जिसकी 29 गेंदों पर लारा ने 60 रन बनाए.

यह भी उस समय जब कनेरिया ने अपनी अच्छी गेंदबाज़ी पांचवें ओवर में गेल को 93 के योग पर पगबाधा आऊट किया था.

ब्रायन लारा
ख़ूब चला लारा का बल्ला

37 वर्षीय लारा ने पिच पर आते ही आतशी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और अपने सबसे तेज़ शतक में 17 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.

रुनाको मोर्टन और शिव नारायण चंद्रपाल की बल्लेबाज़ी अपने कपतान की बल्लेबाज़ी के सामने घुट कर रह गई.

मॉर्टन 4 रन बनाकर आऊट हुए जबकी शाहिद नज़ीर की गेंद पर 100वां टेस्ट खेल रहे चंद्रपाल सिर्फ़ 14 रन बनाकर आउट हो गए और अपने इस टेस्ट को यादगार न बना सके.

इस शतक के साथ ब्रायन लारा के शतकों की संख्या 34 हो गई है और वह सुनिल मनोहर गावस्कर के साथ सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नम्बर पर आ गए है.

लंच से पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
103 विक्टर ट्रिम्पर (104) ऑस्ट्रैलिया बनाम इंग्लैंड, मांचेस्टर 1902
112 सी जी मैक्कार्टनी (122) ऑस्ट्रैलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1926
105 डोनाल्ड ब्रेडमैन (334) ऑस्ट्रैलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1930
108 माजिद ख़ान (108) पाकिस्तान बनाम न्युज़ीलैंड, कराची 1976
100 ब्रायन लारा (अविजित) वेस्टइंडीज़ बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2006

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>