|
वेस्टइंडीज़ ने दिया धमाकेदार जवाब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के 357 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने बिना विकेट गँवाए 151 रन बना लिए थे. क्रिस गेल 87 और डेरेन गंगा 59 रन बनाकर नाबाद थे. क्रिस गेल ने आकर्षक बल्लेबाज़ी की और 10 चौके और एक छक्के लगाए. दूसरी ओर गंगा ने भी सधी हुई पारी खेलते हुए उनका अच्छा साथ निभाया. इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 357 रन बनाकर आउट हो गई. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने चार विकेट पर 263 रन बनाए थे. ख़राब खेल लेकिन दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. दूसरे दिन सबसे पहले आउट हुए कप्तान इंज़माम उल हक़. वे रविवार के अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ पाए.
इंज़माम के आउट होने के बाद शोएब मलिक ने अच्छी पारी खेली और 42 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कामरान अकमल ने 17 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने नाबाद 16 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 357 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर ने पाँच विकेट लिए. कोरी कोलीमोर को दो विकेट मिले. जबकि क्रिस गेल और ड्वेन ब्रैवो ने एक-एक विकेट लिए. जवाब में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने पाकिस्तान गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान किया. उन्होंने शुरू में तो संभल कर खेल दिखाया लेकिन बाद में आक्रमक शॉट भी लगाए. पहले टेस्ट में कुल 15 विकेट लेने वाले उमर ग़ुल और शाहिद नज़ीर को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. गेल ने 101 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि गंगा ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 123 गेंद लिए. पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर ने भी स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज़ ने दूसरे दिन शानदार खेल दिखाया. | इससे जुड़ी ख़बरें मुल्तान में पाकिस्तान की मज़बूत शुरुआत19 नवंबर, 2006 | खेल बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक18 नवंबर, 2006 | खेल हेयर के पक्ष में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर18 नवंबर, 2006 | खेल अमरीका में एकेडेमी खोलेंगे अज़हरुद्दीन17 नवंबर, 2006 | खेल रन साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड16 नवंबर, 2006 | खेल एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम16 नवंबर, 2006 | खेल लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||