|
हेयर के पक्ष में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के पैनल से निलंबित ऑस्ट्रेलिया के विवादित अंपायर डेरेल हेयर को न्यू साउथ वेल्स अंपायर्स एंड स्कोरर्स एसोसिएशन की ओर से समर्थन मिला है. न्यू साउथ वेल्स अंपायर्स एंड स्कोरर्स एसोसिएशन ने सिडनी के एक अख़बार में पूरे पन्ने का विज्ञापन निकलवाया है जिसमें हेयर के निलंबन को 'न्याय का उपहास' बताया है. डेरेल हेयर भी पहले इस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं. इस साल अगस्त में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दौरान डेरेल हेयर ने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस कारण उन्होंने इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन भी दे दिए थे. इसके बाद विवाद बढ़ा और टेस्ट के चौथे दिन ही मैच समाप्त घोषित कर दिया गया और इंग्लैंड को विजेता करार दिया गया. इसके बाद आईसीसी ने जाँच के बाद पाकिस्तान को गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया. उसके बाद से ही हेयर पर दबाव बन रहा था. प्रतिबंध इसी महीने भारत में आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हेयर से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग ना कराने का फ़ैसला किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी इस फ़ैसले को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. लेकिन अब वहाँ के संगठन भी हेयर के समर्थन में आ रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स अंपायर्स एंड स्कोरर्स एसोसिएशन के चेयरमैन टिम डोनाहो ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड को एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ख़ुश करने के लिए हेयर को हटाने का फ़ैसला किया. उन्होंने पत्र में लिखा है- डेरेल हेयर को हटाने का फ़ैसला उनकी अंपायरिंग की योग्यता के आधार पर नहीं किया गया है. यह फ़ैसला न्याय का मज़ाक है. हाल ही में विज़्डन क्रिकेट पत्रिका के पाठकों ने डेरेल हेयर को साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी हेयर को हटाने की प्रक्रिया की समीक्षा कराने की मांग की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई04 नवंबर, 2006 | खेल हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||