|
एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी क्रिकेट टीम में कुछ नई जान फूँकने के इरादे से दो युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है जो तेज़ गेंदबाज़ हैं. शॉन टेट और बाँए हाथ के गेंदबाज़ मिशेल जॉन्सन को 13 खिलाड़ियों वाली टीम में शामिल किया गया है और यह पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 23 नवंबर से खेला जाएगा. ग्लैन मेकग्रैथ, ब्रेट ली और स्पिनर शेन वार्न भी टीम में रहेंगे. एंड्रयू सायमंड्स के स्थान पर हरफ़नमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को टीम में लिया गया है जबकि माइकल क्लार्क के स्थान पर डैमियन मार्टिन को टीम में जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू हिल्डिच का कहना था, "हम समझते हैं कि यह टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज़ ट्रॉफ़ी जीतने का दम रखती है. हमने बहुत अच्छी टीम चुनी है और जिसमें ये तथ्य झलकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाब रही है." एंड्रयू हिल्डिच का कहना था, "हम उन खिलाड़ियों में भरोसा जता रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कामयाबी में योगदान किया है और साथ ही कुछ नई प्रतिभाओं को भी जगह दी जा रही है जिनमें वॉटसन, जॉन्सन और टेट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं." जॉन्सन ने हाल के दिनों में एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा खेल दिखाया है और भारत में हाल ही में खेली गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दमदार प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ़ पिछले साल एशेज़ प्रतियोगिता में शुरूआत करने वाले शॉन टेट अब रफ़्तार के साथ-साथ सटीक गेंदबाज़ी करने लगे हैं और पिछले सप्ताह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ प्राइम मिनिस्टर एकादश मैच में 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे. टीम: | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीती05 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर03 नवंबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड हारा, ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में31 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से भारत का पत्ता साफ़29 अक्तूबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन मुश्किल में इंग्लैंड21 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||