|
बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला वनडे रद्द कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को डरबन में खेला जाएगा. जोहानेसबर्ग में होने वाला पहला मैच दिन-रात का था. लेकिन मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले बारिश शुरू हो गई और फिर रुक-रुक कर बारिश होती रही. आख़िरकार अंपायरों ने स्थानीय समय के मुताबिक़ शाम 6.45 बजे मैच रद्द करने की घोषणा कर दी. हालाँकि इस मैच के लिए दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी. भारत ने अनिल कुंबले को टीम में जगह नहीं दी थी. हालाँकि लंबे समय बाद वनडे टीम में लौटे कुंबले के बारे में कहा जा रहा था कि वे मैच खेल सकते हैं. भारत ने हरभजन सिंह को वरीयता दी. वीरेंदर सहवाग को भी टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि उनके बारे में भी कहा जा रहा था कि शायद वे मैच में ना खेल पाएँ क्योंकि उनको चोट लगी थी. प्रदर्शन भारतीय टीम को पिछले 12 एकदिवसीय मैचों में से आठ में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को उम्मीद है कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों से टीम वापसी करेगी. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ऐसे संकेत दिए था कि वे अपनी नीति में बदलाव करेंगे और पाँच विशेषज्ञ गेंदबाज़ों को शामिल कर सकते हैं. लेकिन टीम में चार ही गेंदबाज़ को शामिल किया गया था. वे थे- हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल और एस श्रीसंत. भारतीय वनडे टीम में बाएँ हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की वापसी हुई है. लेकिन उन्हें भी 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल, एस श्रीसंत और हरभजन सिंह दक्षिण अफ़्रीका टीम: ग्रैम स्मिथ (कप्तान), लूट्स बॉसमैन, याक कैलिस, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, मार्क बाउचर, जस्टिन केंप, शॉन पोलक, रॉबिन पीटरसन, एंड्रयू नेल और मखाया एंटिनी | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना13 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||