|
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल के एक दिवसीय मैचों में लगातार कमज़ोर प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हो गई है. टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा, "पिछली दो-तीन सिरीज़ में हमारे प्रमुख खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हम इसे सुधारना चाहते हैं. हमें उछलती गेंदों के हिसाब से अपने ढालना होगा और बल्लेबाज़ों को धैर्य दिखाना होगा." विश्व कप शुरू होने में सिर्फ़ चार महीने का समय बचा है लेकिन भारतीय टीम इस समय प्रदर्शन के अच्छे दौर में नहीं है. टीम को उम्मीद है कि 19 नवंबर से शुरू होने वाले पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से टीम वापसी करेगी. पहला मैच जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन की शुरुआत मई में हुई जब भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ से पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ 4-1 से हार गई थी. इसके बाद सितंबर में मलेशिया में हुई त्रिकोणीय सिरीज़ में भारतीय टीम फ़ाइनल में जगह तक नहीं बना पाई और हाल ही में अपने मैदानों पर हुई चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम लीग मैचों से ही बाहर हो गई. ख़राब प्रदर्शन भारतीय टीम को पिछले 12 एक दिवसीय मैचों में से आठ में हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान राहुल द्रविड़ के अनुसार इस दौरे पर टीम के खिलाडियों की हिम्मत और योग्यता की परीक्षा होगी. उन्होंने कहा, "पहले हमने दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इस दौरे पर हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस दौरे पर हमारा अच्छा प्रदर्शन विश्व कप से पहले टीम में आत्मविश्वास लाएगा." द्रविड़ ने कहा कि लेग स्पिनर अनिल कुंबले की टीम में वापसी इस मुश्किल दौरे में टीम की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि कुंबले का अनुभव काम आएगा. द्रविड़ ने कहा कि कुंबले हमेशा से ही टीम की रणनीति का हिस्सा थे लेकिन जितना क्रिकेट वे खेलते हैं हमें उनका उपयोग उसी के हिसाब से करना चाहिए. अगस्त 2005 से कुंबले को सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया जबकि टेस्ट मैचों में 533 और एक दिवसीय मैचों में 329 विकेट ले चुके कुंबले देश के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. क्रिसमस और अगले साल की शुरुआत के आसपास होने वाले तीन टैस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी. भारतीय वनडे टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वसीम जाफ़र, मोहम्मद कैफ़, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, मुनाफ़ पटेल, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और ज़हीर ख़ान. | इससे जुड़ी ख़बरें लाहौर टेस्ट: वेस्टइंडीज़ की मुश्किलें बढ़ीं13 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||