|
खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ रहे हैं: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारत की जीत से उत्साहित हैं. जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी फॉर्म में वापस आते जा रहे हैं. उनका कहना था,'' टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में वापस आते जा रहे हैं और फिट होते जा रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है.'' द्रविड़ टीम ख़ासकर गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश थे. उनका कहना था,'' हमने सही जगह गेंदें फैंकी और कैच पकड़े. गेंदबाज़ी के लिए थोड़ी बेहतर परिस्थितियाँ थीं और हमने उनका फायदा उठाया.'' लारा नाखुश दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टीम के प्रदर्शन पर अपनी अप्रसन्नता को नहीं छुपाया. उनका कहना था,'' मैं आज के प्रदर्शन से खुश नहीं हूँ और न ही ऐसा प्रदर्शन आगे देखना चाहता हूँ.'' लारा ने बल्लेबाज़ी पर चिंता जताई और कहा कि इस समस्या से निबटना होगा. उनका कहना था,'' यह गंभीर समस्या बनती जा रही है. हमें विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'' ग़ौरतलब है कि भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज़ को नौ विकेट से हरा दिया था. जीत के लिए 86 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 19 वें ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. हालांकि वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए लेकिन रॉबिन उथप्पा (35) और दिनेश कार्तिक (38) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को आसान जीत दिला दी. इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की पारी 85 रनों पर ही समेट दी थी. भारत की ओर से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मुनाफ़ पटेल ने चार विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज़09 मार्च, 2007 | खेल संसद ने खेल विधेयक पारित किया09 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश का धमाका, न्यूज़ीलैंड को हराया07 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल से हटाया गया07 मार्च, 2007 | खेल अभ्यास मैच में भारत की भारी जीत06 मार्च, 2007 | खेल सभी ताकतवर टीमों ने अभ्यास मैच जीते05 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||