BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 मार्च, 2007 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद ने खेल विधेयक पारित किया
प्रियरंजन दासमुंशी
दासमुंशी का कहना है कि विधेयक का दायरा सिर्फ़ क्रिकेट तक सीमित नहीं है
भारतीय संसद ने खेल प्रसारण विधेयक पारित कर दिया है. इसके तहत राष्ट्रीय महत्व के खेलों का सीधा प्रसारण प्रसार भारती के चैनलों पर सुनिश्चित होगा.

विधेयक के अमल में आते ही निजी टेलीविज़न चैनलों को सीधा प्रसारण का फीड प्रसार भारती को भी उपलब्ध कराना होगा.

यह विधेयक उस अध्यादेश का स्थान लेगी जो पिछले दिनों श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के साथ हुए मैचों के दूरदर्शन पर प्रसारण को लेकर उठे विवाद के बाद जारी किया गया था.

निजी चैनलों ने प्रसार भारती को सीधा प्रसारण का फीड नहीं देने का फ़ैसला करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी और सरकार की डाउनलिंकिंग और अपलिंकिंग नीतियों पर सवाल उठाए थे.

निजी चैनलों का कहना था कि सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर दिखाए जाने से उन्हें विज्ञापन से होने वाली आय घट सकती है जबकि वे खुद बोली लगा कर प्रसारण अधिकार खरीदते हैं.

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा ने शुक्रवार को नए विधेयक को मंजूरी दे दी. लोकसभा से यह गुरुवार को ही पारित हो गया था.

इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा कि यह विधेयक सिर्फ़ क्रिकेट तक सीमित नहीं होगी और बाक़ी खेलों का प्रसारण भी सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह विधेयक उन आम लोगों के हित में है जिनके पास केबल टेलीविज़न सेवा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>