|
ईएसपीएन-स्टार को प्रसारण का अधिकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईएसपीन-स्टार स्पोर्ट्स को अगले आठ साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी मैचों के टेलीविज़न प्रसारण का अधिकार मिल गया है. ये आठ साल का अनुबंध अगले साल (2007) से शुरू हो रहा है. दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. हालाँकि ये नहीं बताया गया है कि ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स ने कितने में यह अनुबंध हासिल किया है. लेकिन ख़बर ये है कि उसने एक अरब डॉलर से भी ज़्यादा की बोली लगाई थी. निम्बस की बोली दूसरे नंबर पर रही. इस अनुबंध को हासिल करने की होड़ में ज़ी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्टस जैसे प्रसारक भी थे. क़रार अनुबंध के बारे में आईसीसी ने इतना ज़रूर कहा है कि पहले से मुक़ाबले इस बार का क़रार अधिक राशि में हुआ है. वर्ष 2000 से 2007 तक के मैचों के प्रसारण का अनुबंध 55 करोड़ डॉलर में हुआ था. नया अनुबंध अगले साल सितंबर में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप से लागू होगा. इस अनुबंध के मुताबिक़ ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स को दो विश्व कप क्रिकेट, कम से कम तीन चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता और पहले दो ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप मैचों के प्रसारण का अधिकार होगा. आईसीसी ने बयान जारी करके कहा है कि ये फ़ैसला सर्वसम्मति से किया गया. आईसीसी के अध्यक्ष पर्सी सोन ने कहा, "हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि हमें एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ क़रार किया है." भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आईसीसी मैचों के अधिकार के लिए पहले बोली लगाई थी लेकिन बाद में वह इससे हट गया था क्योंकि हितों के टकराव की बात सामने आ रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल अब बीसीसीआई का चुनाव नहीं लड़ेंगे पवार09 दिसंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक09 दिसंबर, 2006 | खेल अभ्यास मैच में भारत 96 रनों से जीता09 दिसंबर, 2006 | खेल डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली ने की टीम में बेहतरीन वापसी07 दिसंबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ पर लगा प्रतिबंध हटा05 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा ऐशेज़ टेस्ट भी जीता05 दिसंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||