|
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा ऐशेज़ टेस्ट भी जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया 513 और 168-4( हसी 61 नाबाद, पोटिंग 49) ने इंग्लैंड 551-6 और 129( कॉलिंगवुड 22 नाबाद, शेन वार्न 4-49) को छः विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ऐशेज़ टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया है और इस तरह सिरीज़ में 2-0 की बढ़त भी ले ली है. खेल के पाँचवें दिन इंग्लैंड ने अपने नौ विकेट गवाएँ और सिर्फ़ 60 रन और जोड़ सका. फ़ॉर्म में वापस लौटे शेन वार्न ने 49 रन देकर चार विकेट लिए. जीत के लिए 36 ओवरों में 168 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाजों रिकी पोंटिंग और माइकल हसी ने 83 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी. रिकी पोंटिंग ने 49 और माइकल हसी ने नाबाद रहते हुए 61 रन बनाए. पोंटिंग के ऑउट होने के बाद डेमियन मार्टिन ज़्यादा देर नहीं टिक सके लेकिन माइकल क्लार्क ने हसी के साथ मिलकर मैच ख़त्म होने के तीन ओवर पहले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. लड़खड़ाई पारी क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी टीम पहली पारी में 551 रन पर पारी घोषित करने के बाद मैच नहीं हारी थी. संभावना इसी बात की जताई जा रही थी कि मैच ड्रा हो जाएगा ख़ासकर चौथे दिन इंग्लैंड के मैथ्यू होगार्ट के सात विकेट लेने के बाद. लेकिन पिछली सिरीज़ में 40 विकेट लेने वाले शेन वार्न ने पाँचवें दिन अपनी फ़िरकी गेंदबाजी के बदौलत मैच का रुख़ मोड़ दिया. इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज़ दूसरी पारी में बढ़िया नहीं खेल सका. पिछली पारी में 158 रन बनाने वाले केविन पीटर्सन दो रन बना कर ऑउट हुए. जब इंग्लैंड को फ़्लिंटॉफ़ की तरफ से एक कप्तानी पारी की दरकार थी तब भी वो कोई कमाल नहीं दिखा सके और ब्रेट ली की गेंद पर दो रन बनाकर ऑउट हो गए. कॉलिंगवुड ने टिक कर खेलते हुए 119 गेंदें खेलकर 22 रन बनाए. स्कोर कार्ड में स्ट्रॉस ने 34 और बेल ने 26 रन जोड़े लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया को एक सम्मानजनक लक्ष्य देने के लिए नाकाफ़ी था. पहला ऐशेज़ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 277 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐशेज़ में किसका पलड़ा भारी?20 जुलाई, 2005 | खेल इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 319 रन बनाए09 सितंबर, 2005 | खेल किसी तरह टेस्ट ड्रॉ कर पाया ऑस्ट्रेलिया15 अगस्त, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाई25 नवंबर, 2006 | खेल पहली बार इंग्लैंड ने दिखाया कुछ प्रतिरोध26 नवंबर, 2006 | खेल एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम16 नवंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने पहला ऐशेज़ टेस्ट जीता27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||