|
ऑस्ट्रेलिया ने पहला ऐशेज़ टेस्ट जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कोरकार्ड: पहला टेस्ट,पाँचवां दिन ऑस्ट्रेलिया: 602-9 पारी घोषित और 201-1 पारी घोषित; इंग्लैंड 157 और 370 रन ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ सिरीज़ के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 277 रन के विशाल अंतर से इंग्लैंड को हराकर इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. रिकी पॉंटिंग को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 20.1 ओवरों में ही इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 370 रन बनाकर आउट हो गई. दिन का खेल शुरु होते समय इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे थी. इंग्लैंड ने सोमवार को पाँच विकेट पर 293 के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. धराशायी हुआ इंग्लैंड
इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वो रविवार को पॉल कॉलिंगवुड और केविन पीटरसन के बीच बेहतरीन साझेदारी के बाद स्कोर तेज़ी से आगे बढ़ पाएगा. लेकिन पीटरसन 92 के अपने स्कोर में कोई इजाफ़ा नहीं कर सके और खेल शुरू होने के बाद चौथी गेंद पर ही आउट हो गए. उन्होंने ब्रेट ली की गेंद पर शॉट लगाना चाहा लेकिन मिड विकेट पर डेमियन मार्टिन को कैच थमा बैठे. पीटरसन के आउट होने के चलते इंग्लैंड की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा. लेकिन इसके बावजूद ऐशली जाइल्स और गैरेन्ट जोन्स ने हौसला बरकरार रखा और इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलियाई प्रदर्शन
विकेटकीपर जोन्स और ऐशली जाइल्स के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने कई चौके भी लगाए. जोन्स ने पाँच चौकों की मदद से 47 गेंदों में 33 रन बनाए और और मैकग्रॉ की गेंद का शिकार हुए. वहीं जाइल्स ने 23 रनों की योगदान दिया. उन्हें शेन वार्न ने स्टुअर्ट क्लार्क की गेंद पर लपका. इस मैच में शेन वार्न के पास 37वीं बार एक पारी में पाँच विकेट लेने का मौका था पर शेन वार्न आख़िरी दिन इस मौके का फ़ायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने इस पारी में कुल चार विकेट लिए. मैच के आख़िरी ओवरों में इंग्लैंड के स्टीव हार्मिसन ने आउट होने से पहले दो चौके जड़े और एंडरसन ने भी चौका लगाकर अपना खाता खोला. मैकगॉ की गेंद पर हार्मिसन के आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले ऐशेज़ टेस्ट में अपनी जीत पक्की कर ली. मैच पॉंटिंग के नाम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर 602 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 157 रन बनाकर ढेर हो गई थी और दूसरी पारी में उसने थोड़ा प्रतिरोध दिखाया पर कुल 370 ही बना पाई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टुअर्ट और शेन वार्न ने चार-चार विकेट लिए जबकि ब्रेट ली और मैकग्रॉ ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच का मुख्य आकर्षण रहा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉंटिंग के 196 रन. उन्होंने इस मैच में स्टीव वॉ के 32 टेस्ट शतकों की बराबरी भी की. | इससे जुड़ी ख़बरें टीम के लिए संदेश लेकर जाएँगे वेंगसरकर24 नवंबर, 2006 | खेल पॉंटिंग का शतक, ऑस्ट्रेलिया 3/ 34623 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक18 नवंबर, 2006 | खेल रन साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड16 नवंबर, 2006 | खेल मुल्तान में पाकिस्तान की मज़बूत शुरुआत19 नवंबर, 2006 | खेल इयन थोर्प ने संन्यास लेने की घोषणा की21 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||