|
बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बुधवार को डरबन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 157 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका के 248 रनों के जवाव में भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 91 रनों पर ही सिमट गई. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 248 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा. दक्षिण अफ़्रीकी पारी में कालिस के 119 नॉट आउट और विलियर्स के 41 रन महत्वपूर्ण रहे. भारत ने अपनी पारी में जल्द ही विकेट खोने शुरु कर दिए और केवल 62 रनों पर ही उसके पहले चार बल्लेबाज़ पेविलियन लौट चुके थे. बाद में आने वाले बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास न कर पाए और रैना के पाँचवे विकेट के 82 रनों के स्कोर पर गिरने के बाद, धोनी, मोंगिया, हरभजन, ज़हीर ख़ान और अगरकर नौ रनों के भीतर ही आउट हो गए. दक्षिण अफ़्रीकी पारी, कालिस का शतक़ दक्षिण अफ़्रीका की पारी की शुरुआत की स्मिथ और बॉसमैन ने लेकिन जब टीम का स्कोर मात्र एक रन था तब स्मिथ को एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ज़हीर ख़ान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. बॉसमैन में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ज़हीर की ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उस समय दक्षिण अफ़्रीका ने 47 रन बनाए थे. लेकिन कालिस ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 15 चौके लगाए और 119 रन बनाकर पारी के अंत तक क्रीस पर रहे. उनका साथ देने आए गिब्स को दो रन के स्कोर पर मुनाफ़ पटेल ने धोनी के हाथ कैच कराया. विलियर्स ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 41 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका का तीसरा विकेट गिब्स के रूप में 63 रन पर और चौथा विकेट विलियर्स के रूप में 150 रन पर गिरा. विलियर्स के आउट होने पर 33.6 ओवर में दक्षिण अफ़्रीका ने 150 बनाए थे. विलियर्स के बाद कालिस का साथ देने आए बाऊचर 23 रन ही बना पाए और उन्हें मुनाफ़ पटेल ने ज़हीर के हाथों कैच कराया. पाँचवाँ विकेट 42वें ओवर में 196 रन पर गिरा. केंप मात्र आठ रन बनाकर, पोलॉक शून्य पर और नेल 22 रन बनाकर रन आउट हुए. दक्षिण अफ़्रीका का छठा विकेट केंप के रूप में 209 रन पर गिरा था लेकिन उसके आख़िरी चार विकेट आख़िरी पाँच ओवरों में गिर गए जब टीम ने कुल 248 रन बनाए थे. भारत के लिए मुनाफ़ पटेल ने 39 रन देकर दो विकेट, ज़हीर ख़ान ने 53 रन देकर दो विकेट, अगरकर ने 47 रन देकर दो विकेट लिए. मोंगिया ने 16 रन देकर एक विकेट लिया. भारतीय पारी भारत की पारी की शुरुआत जाफ़र और तेंदुलकर ने की लेकिन वसीम जाफ़र शून्य पर ही पोलॉक की गेंद पर बोल्ड हो गए. तेंदुलकर का साथ देने आए कैफ़ भी जल्द ही आठ रन बनाकर आउट हो गए. पोलॉक ने ही उन्हें गिब्स के हाथ कैच आउट कराया. भारत का पहला विकेट शून्य पर और दूसरा विकेट 39 रन पर गिरा. लेकिन कप्तान राहुल द्रविड़ भी मात्र 18 रन बनाकर लैंगवेड्ट की गेंद पर बोल्ड आउट हुए और सचिन को नेल ने 35 रनों पर बोल्ड किया. द्रविड़ और तेंदुलकर दोनो के ही विकेट 62 रन पर गिरे. इनके बाद जब रैना ने चार रन बनाए थे तब नेल की गेंद पर कालिस ने उनका कैच लपका. तब भारत का स्कोर 82 रन था. लेकिन इसके तत्काल बाद धोनी 14 रन बनाकर आउट हुए जब टीम का स्कोर 83 रन था. उन्हें नेल की गेंद पर बाऊचर ने कैच किया. फिर 83 रन पर ही भारत का सातवाँ विकेट मोंगिया के रूप में गिरा जब उनका व्यक्तिगत स्कोर एक था. इसके बाद हरभजन भी मात्र एक रन बनाकर कालिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए जब टीम का स्कोर 84 रन था. ज़हीर ख़ान ने एक ही रन बनाया था जब नेल की गेंद पर बाऊचर ने उन्हें कैच किया और भारत का नवाँ विकेट 85 रनों के स्कोर पर गिरा. अगरकर भी छह रन ही बना सके और उन्हें कालिस ने बोल्ड आउट किया. मुनाफ़ पटेल शून्य पर नॉट आउट रहे और भारत की टीम केवल 91 रन बनाकर मात्र 29.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ़्रीका के लिए नेल ने चार, कालिस ने तीन, पोलॉक ने दो विकेट लिए और लैंगवेड्ट ने एक विकेट लिया. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल, एस श्रीसंत और हरभजन सिंह दक्षिण अफ़्रीका टीम: ग्रैम स्मिथ (कप्तान), लूट्स बॉसमैन, याक कैलिस, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, मार्क बाउचर, जस्टिन केंप, शॉन पोलक, रॉबिन पीटरसन, एंड्रयू नेल और मखाया एंटिनी | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना13 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||