|
इयन थोर्प ने संन्यास लेने की घोषणा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँच बार के ओलंपिक पदक विजेता इयन थोर्प ने 24 वर्ष की उम्र में तैराकी से संन्यास लेने की घोषणा कर सबको हैरत में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इयन थोर्प ने वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते थे और चार साल बाद एथंस में दो पदक अपने नाम किए थे. लेकिन उसके बाद से घायल होने के चलते थोर्प ने बहुत कम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. उन्होंने सिडनी में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि वे कुछ समय से अपने भविष्य के रुख़ के बारे में सोच रहे थे. इयन थोर्प ने कहा, " मेरा करियर बेहद अच्छा रहा. इस तरह सब छोड़ कर जाने के लिए ये सबसे अच्छा समय नहीं है . ये मुश्किल फ़ैसला है. मैने महसूस किया है कि ज़िंदगी में और कई चीज़ें हैं जो मेरे लिए ज़्यादा मायने रखती हैं." कई रिकॉर्ड सिडनी में जन्मे इयन थोर्प 14 साल की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले और फिर अगले साल ही अपना पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनका कहना था, "मैने अपने खेल की ऊंचाइयों को छुआ है. मुझे कामयाबी मिली और कई बार निराशा भी हुई. मेरे लक्ष्यों में अब और विश्व रिकॉर्ड तोड़ना शामिल नहीं था. मैं जानता हूँ कि इसे कैसे करना है लेकिन अब ये उतना प्रेरणापद नहीं रहा जितना होना चाहिए था." उनके नाम 13 विश्व रिकॉर्ड है. ओलंपिक खेलों के अलावा इयन थोर्प ने 11 विश्व ख़िताब और राष्ट्रमंडल खेलों में 10 स्वर्ण पदक जीते हैं. लेकिन उन्होंने 2005 में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया और बाद में बुखार के चलते इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों से भी दूर रहे. इस साल वे लॉस एंजेलेस में जाकर रहने लगे और इस तरह की अफ़वाहें फैलने लगी वे खेल के प्रति उत्साह खोते जा रहे हैं. इयन थोर्प ने कहा कि तैराकी उनकी प्राथमिकता नहीं है. उनका कहना था," मैं जीवन के अगले चरण के बारे में सोच रहा हूँ जिसका मतलब है कि मैं ये तय कर रहा हूँ कि मेरी ज़िंदगी में सबसे ज़रूरी चीज़ क्या है." इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि वे टीवी में अपना करियर बना सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एथेंस ओलंपिक: कुछ आँकड़े13 अगस्त, 2004 | खेल एथेंस में तीसरे दिन चीन सबसे आगे16 अगस्त, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||