BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अगस्त, 2004 को 15:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एथेंस ओलंपिक: कुछ आँकड़े
एथेंस 2004
एथेंस ओलंपिक में 10,500 एथलीट इकट्ठा हो रहे हैं
ओलंपिक खेल एक बार फिर लौटे हैं अपने जन्मस्थान एथेंस में. 13 से 29 अगस्त तक यहाँ ओलंपिक खेल होंगे और यहाँ इकट्ठा होंगे दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ी और नज़रें होंगी उनके प्रदर्शन पर. आइए नज़र डालें एथेंस ओलंपिक से जुड़े कुछ आँकड़ों पर....

ओलंपिक के कुछ आँकड़े

  • ग्रीस में ही प्राचीन ओलंपिक खेल भी आयोजित होते थे. माना जाता है कि पहली बार यहाँ ओलंपिक ईसा पूर्व 770 में हुए थे.
  • आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन दूसरी बार एथेंस में हो रहा है. पहले आधुनिक ओलंपिक खेल 1896 में हुए थे.
  • एथेंस को 2004 ओलंपिक की मेजबानी मिली थी पाँच सितंबर 1997 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 106वें सत्र में. एथेंस ने आख़िरी दौर में रोम को 41 के मुक़ाबले 66 वोटों से पछाड़ा था.
  • एथेंस में 38 जगह 28 खेलों का आयोजन होगा. 16 दिनों के दौरान 301 पदक वितरण समारोह होंगे.
  • एथेंस ओलंपिक में 202 देशों के 10,500 एथलीट और क़रीब तीन हज़ार खेल अधिकारी हिस्सा लेंगे.
  • एथेंस ओलंपिक को कवर करने के लिए मीडिया के 21,500 सदस्य वहाँ जुटे हैं.
  • एथेंस के ओलंपिक गाँव में 16 हज़ार एथलीटों और खेल अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है.
  • एथेंस ओलंपिक की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं 45 हज़ार सुरक्षाकर्मी और 60 हज़ार प्रशिक्षित स्वयंसेवक.
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एथेंस ओलंपिक आयोजन समिति को प्रसारण अधिकार बेचने और दुनिया भर के प्रायोजन के नाम पर एक अरब डॉलर से कुछ ज़्यादा राशि दी है. जो ओलंपिक के बजट का सिर्फ़ 60 फ़ीसदी है. बाक़ी का 40 प्रतिशत स्थानीय प्रायोजकों और टिकट बेचकर हासिल किया जाएगा.
  • 1999 में पाबंदी के बाद अफ़ग़ानिस्तान की ओलंपिक खेलों में वापसी हो रही है. तालेबान शासकों द्वारा महिला एथलीटों पर लगाई गई पाबंदी के कारण ऐसा हुआ था.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>