BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 नवंबर, 2006 को 14:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीम के लिए संदेश लेकर जाएँगे वेंगसरकर
चैपल के साथ पवार
शरद पवार ने टीम का बचाव भी किया
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को दक्षिण अफ़्रीका भेजने का फ़ैसला किया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उन्होंने दिलीप वेंगसरकर को जितना जल्दी संभव हो, दक्षिण अफ़्रीका जाने को कहा है.

शरद पवार ने कहा कि उन्होंने वेंगसरकर से इस बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया है और कहा है कि वे कोच, कप्तान और खिलाड़ियों को देशवासियों की भावना से अवगत कराने को कहा है.

हालाँकि पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम को किसी भी देश के माहौल में ढलने के लिए थोड़ा समय तो लगता ही है.

उन्होंने कहा, "यह सच है कि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और सुधार की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है. लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह वही टीम है, वही कप्तान हैं और वही कोच है, जिन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था."

हालाँकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि दिलीप वेंगसरकर दक्षिण अफ़्रीका कब जाएँगे. वैसे दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा 30 नवंबर को होनी है और कहा जा रहा है कि वेंगसरकर इसके बाद ही दक्षिण अफ़्रीका जा पाएँगे.

बुरी हार

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम सिर्फ़ 91 रन पर आउट हो गई थी और उसे 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

 यह सच है कि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और सुधार की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है. लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह वही टीम है, वही कप्तान हैं और वही कोच है, जिन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था
शरद पवार

इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयन समिति के साथ-साथ कोच ग्रेग चैपल की भी आलोचना हुई थी.

वेस्टइंडीज़ में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में हार के बाद भारतीय टीम मलेशिया में हुई त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में भी नहीं पहुँच पाई थी.

इसके बाद भारत में ही हुई चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में मेजबान देश को सेमी फ़ाइनल में भी जगह नहीं मिल पाई. भारत तीन में से सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाया.

लेकिन विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मिली बुरी हार से क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ सांसदों ने भी नाराज़गी जताई. गुरुवार को कुछ सांसदों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपने ग़ुस्से का इज़हार किया.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टीम में शामिल किए जाने की भी मांग उठ रही है. कम्यूनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा कि बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी गांगुली की वापसी चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>