|
पहली बार इंग्लैंड ने दिखाया कुछ प्रतिरोध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिसबेन में चल रहे ऐशेज़ सिरीज़ के पहले टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड की टीम ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के सामने थोड़ा प्रतिरोध किया है. लेकिन अभी भी हार का ख़तरा उसके ऊपर मँडरा रहा है. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड के 96 और केविन पीटरसन के नाबाद 92 रनों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 293 रन बना लिए हैं. हालाँकि अभी भी इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे हैं और उसके पास सिर्फ़ पाँच विकेट ही हैं. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को जहाँ मैकग्रॉ ने परेशान किया, तो दूसरी पारी में शेन वॉर्न ने उन्हें मुश्किल में डाला.
शेन वॉर्न ने अभी तक पाँच में से चार विकेट लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 202 रन बनाकर घोषित कर दी. जस्टिन लैंगर ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, कप्तान रिकी पोंटिंग ने पारी समाप्त घोषित कर दी. पोंटिंग ख़ुद 60 रन पर नाबाद रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 748 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की पारी जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही. 36 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे. एंड्रयू स्ट्रॉस सिर्फ़ 11 रन बनाकर आउट हो गए तो पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले इयन बेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
तीसरे विकेट के लिए एलेस्टर कुक और पॉल कॉलिंगवुड ने 55 रनों की साझेदारी की. लेकिन शेन वॉर्न ने उन्हें 43 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने विकेट लेने की काफ़ी कोशिश की लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रतिरोध किया. पॉल कॉलिंगवुड काफ़ी दुर्भाग्यशाली रहे और 96 रन बनाकर वॉर्न का शिकार बने. कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटफ़ फिर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेटकीपर गैरेन्ट जोन्स और केविन पीटरसन स्कोर को 293 तक ले गए. पीटरसन अभी 92 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि जोन्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. शेन वॉर्न ने चार विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट क्लार्क को एक विकेट मिला. पहली पारी में सिर्फ़ 157 रन पर आउट हो गई इंग्लैंड की टीम इस पारी में प्रतिरोध तो कर रही है लेकिन अभी भी वो ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है. अभी एक दिन का खेल बाक़ी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड को हराकर वह ऐशेज़ सिरीज़ का श्रीगणेश करे. | इससे जुड़ी ख़बरें टीम के लिए संदेश लेकर जाएँगे वेंगसरकर24 नवंबर, 2006 | खेल पॉंटिंग का शतक, ऑस्ट्रेलिया 3/ 34623 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक18 नवंबर, 2006 | खेल रन साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड16 नवंबर, 2006 | खेल मुल्तान में पाकिस्तान की मज़बूत शुरुआत19 नवंबर, 2006 | खेल इयन थोर्प ने संन्यास लेने की घोषणा की21 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||