BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 दिसंबर, 2006 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब और आसिफ़ पर लगा प्रतिबंध हटा
शोएब-आसिफ़
अपीलीय ट्राइब्यूनल ने दोनों खिलाड़ियों को डोपिंग मामले में बरी कर दिया है
पीसीबी के अपीलीय ट्राइब्यूनल ने रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ को डोपिंग मामले में क्लीन चिट देते हुए उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.

ट्राइब्यूनल के चेयरमैन फख़रूद्दीन इब्राहिम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों में किसी खिलाड़ी को विटामिन लेने की सलाह नहीं दी गई थी जिससे कि डोपिंग टेस्ट में वे प्रतिबंधित दवा नैंड्रोलोन के सेवन के दोषी पाए जाएँ.

फ़ख़रूद्दीन इब्राहिम ने कहा, "यह अपीलीय ट्राइब्यूनल इस बात को ध्यान में रखते हुए मानता है कि शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन नहीं किया है."

उन्होंने कहा, "इसलिए पिछले ट्राइब्यूनल ने जो प्रतिबंध लगाया था और सजा दी थी उसे ख़ारिज किया जाता है."

प्रतिबंध

अक्तूबर में पीसीबी के जाँच ट्राइब्यूनल ने डोपिंग टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद शोएब पर दो साल और आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

 यह अपीलीय ट्राइब्यूनल इस बात को ध्यान में रखते हुए मानता है कि शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन नहीं किया है
फख़रूद्दीन इब्राहिम

पाकिस्तान के लिए तेज़ गेंदबाजी की कमान संभालने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने किसी प्रतिबंधित दवा के सेवन से इनकार किया था.

इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ दोनों खिलाड़ियों ने अपीलीय ट्राइब्यूनल में अपील की थी.

इस तीन सदस्यीय ट्राइब्यूनल ने एक के मुकाबले दो के बहुमत से प्रतिबंध हटाने का फ़ैसला किया.

इब्राहिम ने बताया, "यह स्पष्ट और बिल्कुल साफ़ हो गया कि शोएब और आसिफ़ को कभी भी विटामिन लेने के लिए चेतावनी नहीं दी गई और न ही उन्हें सतर्क किया गया."

उन्होंने कहा कि आसिफ़ ने इसी साल अगस्त में टीम के फीजियो डेरिन लिफ़्सन को कहा था कि वो विटामिन का सेवन कर रहे हैं, तब उन्हें सिर्फ़ दवा खाने से मना किया गया.

दोनों खिलाड़ियों को असाधारण परिस्थितियों के लिए बने पीसीबी क़ानून के तहत बरी किया गया है.

इस फ़ैसले के बाद शोएब और आसिफ़ अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप में खेल सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>