BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 दिसंबर, 2006 को 15:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभ्यास मैच में भारत 96 रनों से जीता
भारतीय टीम
भारत ने 96 रनों से जीत दर्ज की
भारत ने चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन ही शेष दक्षिण अफ़्रीका को 96 रन से हरा दिया है. शेष दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए दूसरी पारी में 321 रनों का लक्ष्य दिया था.

लेकिन शेष दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 224 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में सिर्फ़ 142 रन बनाए.

लेकिन पहली पारी के आधार पर भारत को 178 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली हुई थी और यही बढ़त भारतीय जीत का आधार बनी.

एक समय 75 रन पर चार विकेट गँवाने के बाद शेष दक्षिण अफ़्रीका ने मैच में शानदार वापसी की.
उनकी स्थिति भी काफ़ी अच्छी थी और उनका पलड़ा भारी लग रहा था.

जार्सवेल्ड और जस्टिन केंप ने शानदार बल्लेबाज़ी की और पाँचवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े. लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम हावी हो गई. जार्सवेल्ड ने 66 और केंप ने 53 रन बनाए.

ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट लिए और भारत ने शेष दक्षिण अफ़्रीका को 224 रन पर ही आउट कर दिया.

भारतीय पारी

इससे पहले भारत ने अपनी पारी सात विकेट पर 93 रन से आगे शुरू की. टीम की ख़राब बल्लेबाज़ी का आलम ये रहा कि पूरी टीम 142 रन बनाकर आउट हो गई.

संक्षिप्त स्कोर
भारत (पहली पारी): 316/7
शेष दक्षिण अफ़्रीका (पहली पारी): 138
भारत (दूसरी पारी): 142
शेष दक्षिण अफ़्रीका (दूसरी पारी): 224
नतीजा: भारत 96 रनों से जीता

पहली पारी में नाबाद शतक लगाने वाले इरफ़ान पठान ने फिर अच्छी पारी खेली और दूसरी पारी में भी नाबाद 40 रन बनाए. ज़हीर ख़ान ने तीन और श्रीसंत ने 13 रन बनाए.

भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 316 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. जबकि शेष दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 138 रनों पर ही आउट हो गई थी.

इस अभ्यास मैच में भारत के लिए सौरभ गांगुली ने शानदार वापसी की. गांगुली ने पहली पारी में शानदार 83 रन बनाए और पठान के साथ मिलकर भारतीय पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

लेकिन बाक़ी के शीर्ष बल्लेबाज़ फिर नाकाम रहे. दोनों पारियों में वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण कुछ ख़ास नहीं कर पाए.

इस मैच में ज़हीर ख़ान और वीआरवी सिंह ने कुल पाँच विकेट लिए. जबकि श्रीसंत ने चार और हरभजन सिंह ने तीन विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>