|
ज़्यादा अपील के कारण ली पर जुर्माना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे ऐशेज़ टेस्ट के दौरान ज़्यादा अपील करने के कारण मैच फ़ीस का 25 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है. इंग्लैंड की पहली पारी में ब्रेट ली केविन पीटरसन को गेंद डाल रहे थे. लेकिन इससे पहले कि अंपायर उनकी अपील पर कोई फ़ैसला लेते, वे जश्न मनाने लगे. लेकिन अंपायर स्टीव बकनर ने उनकी अपील ठुकरा दी. बाद में टीवी रीप्ले से भी पता चला कि अंपायर का फ़ैसला सही था और ब्रेट ली की गेंद पीटरसन के बल्ले को बिना छूए ही विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के दस्ताने में गई थी. आईसीसी के मैच रेफ़री जेफ़ क्रो ने ब्रेट ली पर मैच फ़ीस का 25 फ़ीसदी जुर्माना लगाने की घोषणा की. जेफ़ क्रो ने कहा, "ब्रेट ली इस फ़ैसले को लेकर असमंजस में थे और उनके हिसाब से उन्हें लगा कि अंपायर ने पीटरसन को आउट दे दिया है." जेफ़ क्रो ने कहा कि ब्रेट ली ने अंपायर के फ़ैसले का इंतज़ार नहीं किया और विकेट लेने का जश्न मनाने लगे. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में केविन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और वे 158 रन बनाकर रन आउट हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें आख़िरी वनडे मैच में भी इज़्ज़त नही बची03 दिसंबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल पाकिस्तान ने 2-0 से टेस्ट सिरीज़ जीती01 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने पहला ऐशेज़ टेस्ट जीता27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||