|
पाकिस्तान ने 2-0 से टेस्ट सिरीज़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची में हुए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को 199 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. पाकिस्तान ने तीसरा टेस्ट जीतने के लिए वेस्टइंडीज़ के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 244 रन ही बना पाई. रामनरेश सरवन घायल होने के कारण आगे नहीं खेल पाए. जब वे 35 रन के निजी स्कोर पर थे, उसी समय उमर ग़ुल की यॉर्कर गेंद सीधे उनके पैर पर जाकर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 और दूसरी पारी में छह विकेट पर 399 रन बनाए थे. जबकि वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे.
वैसे यह टेस्ट पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ के नाम रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया. इसके साथ ही दो नए विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए. एक साल में सर्वाधिक टेस्ट शतक और सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया. पहले यह रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम था. सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड रिचर्ड्स के साथ-साथ अरविंद डी सिल्वा के नाम था. शानदार प्रदर्शन के कारण मोहम्मद यूसुफ़ को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ सिरीज़ का पुरस्कार दिया गया. आख़िरी दिन का खेल वेस्टइंडीज़ ने गुरुवार के स्कोर दो विकेट पर 39 रनों से आगे खेलना शुरू किया. उस समय तक सब कुछ ठीक लग रहा था जब तक कप्तान ब्रायन लारा पिच पर मौजूद थे.
लेकिन उमर ग़ुल ने लारा को 49 रन के निजी स्कोर पर चलता करके पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत कर दी. सरवन के मैदान छोड़ने के बाद शिवनारायण चंद्रपॉल ने मोर्चा संभाला लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद चंद्रपॉल दानिश कनेरिया की गेंद पर आउट हो गए. चायकाल के बाद एक के बाद एक दो विकेट चटकाकर कनेरिया ने वेस्टइंडीज़ की मुश्किल और बढ़ा दी. उसके बाद आख़िरी दो बल्लेबाज़ों को अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने आउट कर पाकिस्तान को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज़ ने शुक्रवार को खेल शुरू किया तो लारा और सरवन अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन लारा के आउट होने और सरवन के घायल होने के बाद पाकिस्तान ने आसान जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज़ की ओर से चंद्रपॉल ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. ब्रायन लारा ने 49 और सरवन ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 35 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से दानिश कनेरिया ने तीन विकेट लिए जबकि उमर ग़ुल, शाहिद नज़ीर और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने दो-दो विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें यूसुफ़ ने बनाया एक और रिकॉर्ड...30 नवंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल यूसुफ़ ने बनाया एक और रिकॉर्ड...27 नवंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक25 नवंबर, 2006 | खेल लंच से पहले ही लारा का शतक21 नवंबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने दिया धमाकेदार जवाब20 नवंबर, 2006 | खेल लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||