BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 नवंबर, 2006 को 17:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूसुफ़ ने बनाया एक और रिकॉर्ड...
मोहम्मद यूसुफ़
मोहम्मद यूसुफ़ इस साल नौं शतक लगा चुके हैं
एक साल में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ ने एक क्रिकेट सीज़न के दौरान टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखवा लिया है.

ये रिकॉर्ड 1976 से वेस्टइंडीज़ के विवियन रिचर्ड्स के नाम था. उन्होंने एक क्रिकेट सीज़न में टेस्ट मैचों में 1710 रन बनाए थे.

गुरुवार को पाकिस्तन के आतिशी बल्लेबाज़ यूसुफ़ ने इस साल का अपना नौवां टेस्ट शतक भी लगाया.

कराची में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जैसे ही यूसुफ़ ने 48वां रन बनाया, उन्होंने विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मोहम्मद यूसुफ़ का वर्ष 2006 का ये 11वां टेस्ट मैच था. विवियन रिचर्डस ने भी 11 मैचों में 1710 रन बनाए थे.

इस वर्ष यूसुफ़ बेहतरीन फ़ॉर्म में रहे हैं और वे इस साल नौ शतक लगा चुके हैं.
कराची मैच के पहले दिन ही उन्होंने एक साल में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के विव रिचर्ड्स और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा के नाम था.

शानदार फ़ॉर्म

यूसुफ़ के नौं शतक
पहला शतक: 173 (भारत)
दूसरा शतक: 126 (भारत)
तीसरा शतक: 202 (इंग्लैंड)
चौथा शतक: 192 (इंग्लैंड)
पाँचवाँ शतक: 128 (इंग्लैंड)
छठा शतक: 192 (वेस्टइंडीज़)
सातवाँ शतक: 191 (वेस्टइंडीज़)
आठवाँ शतक: 102 (वेस्टइंडीज़)
*नौवाँ शतक 110 (वेस्टइंडीज़)
* नाबाद

32 वर्षीय यूसुफ़ ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ की थी.

यूसुफ़ ने इस साल भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों में 173 और 126 रन बनाकर शुरुआत की थी.

उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में 202, लीड्स में 192 और ओवल में 128 रन बनाए.

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कराची टेस्ट से पहले उन्होंने लाहौर में 192 और मुल्तान में 191 रनों की पारी खेली थी हालांकि दोनों ही मैचों में दोहरे शतक से चूक गए.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ हो रही टेस्ट सिरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे है.

अंतिम और तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में कुल 260 रन ही बना पाई थी.

दोपहर बाद तकक पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 323 रन बना लिए हैं जिसमें यूसुफ़ के 108 रन शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>