|
यूसुफ़ ने बनाया एक और रिकॉर्ड... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक साल में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ ने एक क्रिकेट सीज़न के दौरान टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखवा लिया है. ये रिकॉर्ड 1976 से वेस्टइंडीज़ के विवियन रिचर्ड्स के नाम था. उन्होंने एक क्रिकेट सीज़न में टेस्ट मैचों में 1710 रन बनाए थे. गुरुवार को पाकिस्तन के आतिशी बल्लेबाज़ यूसुफ़ ने इस साल का अपना नौवां टेस्ट शतक भी लगाया. कराची में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जैसे ही यूसुफ़ ने 48वां रन बनाया, उन्होंने विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मोहम्मद यूसुफ़ का वर्ष 2006 का ये 11वां टेस्ट मैच था. विवियन रिचर्डस ने भी 11 मैचों में 1710 रन बनाए थे. इस वर्ष यूसुफ़ बेहतरीन फ़ॉर्म में रहे हैं और वे इस साल नौ शतक लगा चुके हैं. पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के विव रिचर्ड्स और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा के नाम था. शानदार फ़ॉर्म
32 वर्षीय यूसुफ़ ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ की थी. यूसुफ़ ने इस साल भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों में 173 और 126 रन बनाकर शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में 202, लीड्स में 192 और ओवल में 128 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कराची टेस्ट से पहले उन्होंने लाहौर में 192 और मुल्तान में 191 रनों की पारी खेली थी हालांकि दोनों ही मैचों में दोहरे शतक से चूक गए. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ हो रही टेस्ट सिरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे है. अंतिम और तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में कुल 260 रन ही बना पाई थी. दोपहर बाद तकक पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 323 रन बना लिए हैं जिसमें यूसुफ़ के 108 रन शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरव गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल यूसुफ़ ने बनाया एक और रिकॉर्ड...27 नवंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक25 नवंबर, 2006 | खेल लंच से पहले ही लारा का शतक21 नवंबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने दिया धमाकेदार जवाब20 नवंबर, 2006 | खेल लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल आसिफ़ ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की06 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||