BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 दिसंबर, 2006 को 23:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'
ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल का कहना है कि खिलाड़ियों को ही रास्ता ढूंढ़ना होगा
भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम की हार के बाद कहा है कि मौजूदा संकट से निकलने का रास्ता खिलाड़ियों को ख़ुद निकालना होगा.

दूसरी ओर पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम के कप्तान वीरेंदर सहवाग ने भारतीय प्रशंसकों से कहा है कि वे निराश न हों और थोड़ा धैर्य रखें.

ग्रेग चैपल ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' रास्ता खिलाड़ियों को ही निकलना होगा. उन्हें स्थिति से निपटने का रास्ता खोजना होगा. यह काम कोई और नहीं कर सकता है.''

 रास्ता खिलाड़ियों को ही निकलना होगा. उन्हें स्थिति से निपटने का रास्ता खोजना होगा. यह काम कोई और नहीं कर सकता है
ग्रेग चैपल

भारतीय कोच का कहना था कि टीमें ऐसे दौर से गुजरती हैं. जब आत्मविश्वास की कमी हो तो आत्मविश्वास के साथ खेलना मुश्किल होता है.

उनका कहना था,'' हम अभी अच्छा नहीं खेल रहे हैं और हमें रास्ता निकालने की ज़रूरत है.''

सहवाग की सलाह

दूसरी ओर वीरेंदर सहवाग ने भारतीय प्रशंसकों को थोड़ा और धैर्य रखने की सलाह दी है.

 समर्थकों को हम पर भरोसा रखना चाहिए. हमने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम यहाँ भी हालात बदलने की कोशिश करेंगे
वीरेंदर सहवाग

उनका कहना था,'' समर्थकों को हम पर भरोसा रखना चाहिए. हमने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम यहाँ भी हालात बदलने की कोशिश करेंगे.''

ग़ौरतलब है कि रविवार को दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया था. इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने सिरीज़ 4-0 से जीत ली.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 200 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ़्रीका ने जीत के लिए ज़रूरी 201 रन सिर्फ़ 31.2 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर ही बना लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>