|
भारत फिर हारा, सिरीज़ भी गँवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने चौथे वन डे में भारत को 80 रनों से हरा कर सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा कर लिया है. मेहमान टीम 243 रनों के जवाब में 163 रनों पर सिमट गई. पाँच मैचों की सिरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत की यह लगातार तीसरी हार है. सभी मैचों की तरह इस मैच में भी जहाँ गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे. सेंचुरियन में होने वाला आखिरी वनडे अब सिर्फ़ रस्म अदायगी भर रह गया है. दक्षिण अफ्रीका ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के बिना खाता खोले पैवेलियन लौटने के बाद हर्शेल गिब्स (93रन) और कैलिस (49रन) की शानदार बल्लेबाज़ी के बूते भारत को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय पारी भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन छठे ओवर में मखाया एनतिनी की उठती हुई गेंद पर जाफ़र विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.
अगले ही ओवर में शॉन पोलक ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सचिन तेंदुलकर को एक रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद कप्तान की भूमिका निभा रहे सहवाग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन दसवें ओवर में एनतिनी ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. कैफ़ को बोसमैन ने रन आउट किया. धोनी धुँआधार बल्लेबाज़ी के मूड में थे लेकिन 21 गेंदों पर 26 रन बनाने के बाद आंद्रे नेल की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दीनेश कार्तिक भी 17 रन बना कर पैवेलियन लौट गए. ज़हीर ख़ान 11 रन बना कर आउट हुए. अगरकर ने छह रन बनाए. उन्हें केम्प की गेंद पर हॉल ने लपका. कुंबले भी दो रन बना कर चलता बने. दक्षिण अफ़्रीका इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 243 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए स्मिथ और बॉसमैन बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरे. इन दोनों ने ही टीम को निराश किया. पहला विकेट पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही गिर गया और स्मिथ ज़हीर ख़ान की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद तीसरे ओवर में बॉसमैन भी श्रीसंत की गेंद पर आउट हो गए. इनकी जगहों पर कैलिस और गिब्स ने पारी संभाली. इन दोनों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया पर कैलिस 49 रनों पर कुंबले की गेंद पर आउट हो गए और अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. इसके बाद विलर्स आए पर 13 रन बनाकर ही कुंबले की गेंद पर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका को पाँचवा झटका लगा 34वें ओवर में जब मार्क बाउचर सहवाग की गेंद पर 29 रन बनाकर लौट गए. इसके बाद जस्टिन केंप तेंदुलकर की गेंद पर बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. उन्हें सहवाग ने कैच आउट कर दिया. इसके बाद शॉन पोलक 37 और फिर एजे हाल 13 रन बनाकर वापस लौट गए. दक्षिण अफ्रीका इस श्रृंखला में भारत के ख़िलाफ़ 2-0 से बढ़त बनाए हुए है. | इससे जुड़ी ख़बरें अहम खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे: चैपल27 नवंबर, 2006 | खेल द्रविड़ सिरीज़ से बाहर, लक्ष्मण टीम में27 नवंबर, 2006 | खेल भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड26 नवंबर, 2006 | खेल बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना13 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||